25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

ग्राम जसौंदी में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन-लोकार्पण समारोह में सहभागी हुई पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, 27 वनवासी बंधुओं को वितरित किए वनाधिकार के पट्टे

बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेष प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने ग्राम जसौंदी में अनेक विकास कार्यांे के भूमिपूजन-लोकार्पण समारोह में सहभागी होकर ग्राम जसौंदी, तारापाटी, चिल्लारा, पिपरी रैयत, जम्बूपानी, जामठी, करोली के 27 वनवासी बंधुओं को वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत वनवासियों को वनाधिकार पट्टों का वितरण किया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया।
इस अवसवर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि पेड़ का संबंध पेट से है, पेड़ हमें पालता है। अगर पेड़ खत्म हो गए तो वनीय क्षेत्रों में आबादी का जीवन मुहाल हो जाएगा। श्रीमती चिटनिस ने वनवासी बंधुओं से कहा कि पेड़ों से दुश्मनी नहीं प्यार करना होगा। वन अधिकारी से कहा कि अनुसूचित जनजाति बंधुओं से प्यार करके और इनके स्नेह से ही पौधों को वृक्ष बनाने की प्रक्रिया पूर्ण करें। श्रीमती चिटनिस ने ग्रामीणों को पशु पालन हेतु आगे आने की सलाह दी। उन्होंने पशुओं के लिए शेड और बकरी पालन, मुर्गी पालन संबंधी पशु पालन की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों को दिया जाए। श्रीमती चिटनिस ने उपस्थितजनों से अपील की कि क्षेत्र में किसान और ग्रामीणजन अपने-अपने खेतों की मेढ़ पर सुरजना, जामुन, आंवला, चीकू, कटहल, जाम, अनार, सीताफल आदि पेड़ अधिक से अधिक लगाकर इन पेड़ों पर आने वाले फलों से अपना रोजगार भी प्राप्त करें। ग्रामीणों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि खुले में शौच बीमारियों का कारण बनती है। शासन की योजना का लाभ उठाकर अपने-अपने घरों में शौचालयों का निर्माण करवाए। जिससे अपनी बहन-बेटियों को भी सड़क, खेत, खलिहान की गंदगी से सुरक्षित कर सकेंगे।
ग्राम जसौंदी में अनेक विकास कार्यों का किया भूमिपूजन-लोकार्पणग्राम जसौंदी में भी अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया। गणपति नाका से सिंधीबस्ती मार्ग 1.45 कि.मी. लागत 1055.81 (राशि-लाख में) का भूमिपूजन किया तथा बुरहानपुर से हतनूर, बहादरपुर, बिरोदा पाडल्या मार्ग लंबाई 14.75 कि.मी. लागत 2410.88 (राशि-लाख में), मोहद से खामनी मार्ग लंबाई 5.80 कि.मी. लागत 792.45 (राशि-लाख में), तुरकगुराडा से संग्रामपुर मार्ग लंबाई 6.10 कि.मी. लागत 634.90 (राशि-लाख में), रहमानपुरा से नावरा मार्ग लंबाई 2.00 कि.मी. लागत 114.02 (राशि-लाख में), लालबाग से गुरूसिख नगर मार्ग लंबाई 1.10 कि.मी. लागत 98.14 (राशि-लाख में), झिरी से असीरगढ़ रेल्वे स्टेशन मार्ग लंबाई 0.70 कि.मी. लागत 50.15 (राशि-लाख में) तथा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत परियोजना संचालक आत्मा कार्यालय भवन 77.10 (राशि-लाख में) के निर्माण कार्यांे का लोकार्पण किया। वहीं मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजनान्तर्गत 5 हितग्राहियों को 10 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता, 8 हितग्राहियों को पेंशन प्रदाय, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 205 हितग्राही, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनांतर्गत समूहों, स्ट्टी वेण्डर योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरण किए गए।
इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, कलेक्टर प्रवीण सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, वीरेन्द्र तिवारी, प्रदीप पाटिल, नंदा काका, नीतिन महाजन, वैभव महाजन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारीगण व हितग्राहीगण मौजूद रहे।

Related posts

बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर नही हो रही आरटीपीसीआर जांच, सैकड़ों यात्रियों का हो रहा है प्रतिदिन आवागमन जिले में बढ रहे हैं कोरोना वायरस के संक्रमित

Public Look 24 Team

अमृत सरोवर निर्माण कार्य में लापरवाही पड़ी भारी, सचिव निलंबित

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के नेपानगर में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, एक व्यक्ति को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, एसडीएम सहित दो लोगों को लोकायुक्त पुलिस ने बनाया आरोपी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!