27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
कांग्रेस निधन बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष

ग्राम बख्खारी में किसान चेतन लांडे ने खेत में की आत्महत्या..? शव को लेकर परिजनों ने किया चक्काजाम, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ने किसान के परिवार को तत्काल 25 लाख देने एवं ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की माँग की

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ने किसान के परिवार को तत्काल 25 लाख देने एवं ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की माँग

बुरहानपुर- किसी प्रकार की कोई अधिग्रहण की कार्यवाही नही,किसी को कोई मुआवजा नही,कोई कार्यादेश नही,फिर कैसे किसी ठेकेदार की इतनी बड़ी हिम्मत हो गई कि वह काम शुरू कर दे वह भी ऐसी दादागिरी से की किसी के घर का कमाने वाला चिराग ही बुझ जाए,ये सब बातें सम्भव हो सकती है जबकि सरकार भाजपा की हो,ठेकेदार भाजपा का हो तो कुछ भी हो सकता है।बल्कि आज हुआ भी।*
उक्त आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री अजयसिंह रघुवंशी ने बताया कि अभी तक ग्राम बख्खारी में बैराज को अनुमति नही मिली,जमीनों का अधिग्रहण भी शुरू नही हुआ और ठेकेदार द्वारा यहा बलपूर्वक जेसीबी चला कर किसानों की लाखों रुपयों की खड़ी फसले बर्बाद की जा रही है,इस दादागिरी के कारण युवा किसान चेतन लांडे (22 वर्ष) को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।*
रघुवंशी ने बताया कि यह तो सभी जानते है कि प्रदेश की भाजपा सरकार शुरू से ही किसान विरोधी है,किन्तु ये सत्ता के नशे में इतने मदमस्त हो गए है कि नियम कानून को ताक में रख कर धज्जियां उड़ा रहे है।इस मामले में केवल जांच के नाम पर किसी अधिकारी के बयान से काम नही चलेगा।
जांच किसी उच्च कमेटी से होना चाहिए जिसमे ये स्पष्ट हो कि ठेका कब दिया गया,
भूमि कब अधिग्रहित की गई,मुआवजा कितना मिला,ओर अगर ये सब नही हुआ तो फिर ठेकेदार द्वारा बिना कार्यादेश के काम कैसे किया जा रहा था।
*श्री रघुवंशी ने मांग की है कि मामले की जांच किसी रिटायर्ड मजिस्ट्रेट से कराए,मृतक के परिवार को अविलम्ब 25 लाख रु.मुआवजा दे,ठेकेदार के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला बने,ओर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करे।
श्री रघुवंशी ने उन भाजपा नेताओं,पूर्व मंत्री और सांसद को भी चेताया कि रोज रोज डेमो के नाम पर फर्जी विज्ञप्तियां जारी कर कामो को अपना गिनाने वाले इस मामले को गंभीरता से लेते हुई तत्काल सम्बंधित विभाग,ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करे, अन्यथा क्षेत्र के किसान आप सब से पहले ही बहुत परेशान है,..? जानकारी के अनुसार मृतक के शव को लेकर परिजनों ने शाहपुर में चक्काजाम कर दिया है तथा पुलिस द्वारा समझाईश दी जा रही है।

Related posts

आदिम जाति कल्याण विभाग बुरहानपुर में शासकीय राशि गबन प्रकरण में पांचवे आरोपी ग्राम भातखेड़ा के प्राचार्य को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team

माँ चामुण्डा के जयघोष से गूंज उठा बादलखोरा, बडगुजर समाजजनों ने महाआरती कर माँ चामुण्डा को चढाया चोला

Public Look 24 Team

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल 19 वें दिन भी जारी, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी समर्थन पत्र दिया

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!