28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश सोशल सर्विसेस

ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक मनाया आनंद उत्सव, कुर्सी रेस, नीम्बू रेस, रस्साकसी सहित हुई अन्य प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा

राज्य आनंद संस्थान के आदेशानुसार जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार एवं जिला नोडल अधिकारी श्री सुमनकुमार पिल्लई के मार्गदर्शन में जिले में आनंद उत्सव मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में बुरहानपुर जिले के ग्राम पंचायत चापोरा-अडगाॅव में संयुक्त रूप से राज्य आनन्द संस्थान द्वारा भोपाल के श्री जितेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला मास्टर ट्रेनर श्री संजय गुप्ता तथा आनंदम सहयोगी सर्वश्री महेश मावले, ईश्वर महाजन, राजेश दोर्वेकर के आतिथ्य में ग्रामीणों द्वारा आनंद उत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। ग्राम के लोगों के लिए आयोजित इस आनंद उत्सव में कुर्सी रेस, नीम्बू रेस, रस्सीकसी, खो-खो तथा कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्राम के लोगों सहित हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर आनंद विभाग की टीम के साथ-साथ पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री रविन्द्र पाटील, चापोरा ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती गुरली बाई भीमसिगं, उपसरपंच श्री रविन्द्र महाजन, सचिव श्री सुनिल सोनवणे, अडगांव ग्राम पंचायत श्री सचिव गोपाल नायके, सहायक सचिव श्री राजेश कैथवास , शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य श्री प्रल्हाद महाजन, शिक्षक श्री कैलाश उगवे, एकदन्त स्कूल के संचालक श्री प्रमोद गावन्डे सहित चापोरा तथा अडगाव के महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।

Related posts

सीएम हेल्पलाईन संबंधी प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

Public Look 24 Team

कांग्रेस सरकार प्रदेश की सभी महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह “नारी सम्मान” के रूप में देगी- पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन

Public Look 24 Team

हरदा जिले में समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में शनिवार को रहेगा अवकाश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!