25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

जिला अस्पताल में ऑटो प्रवेश करने पर ऑटो चालक और सुरक्षा गार्ड के बीच हुआ विवाद

बुरहानपुर – जिला अस्पताल से विगत दिनो बाइक चोरी की घटनाओ को रोकने के लिये अस्पताल प्रंबंधन तथा पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों और आटो चालको को बाहर की तरफ खडा किया जा रहा है। तथा गेट को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। जिसको लेकर ऑटो चालको और सुरक्षा गार्ड के बीच ऑटो लगाने की बात को लेकर आये दिन विवाद हो रहे है। जिसको लेकर सुरक्षा गार्ड ने जिला अस्पताल प्रबंधन से कि शिकायत की।जानकारी के अनुसार गार्ड शेख सलीम ने बताया कि शनिवार दोपहर 12.30 जिला अस्पताल मे प्रवेश द्वार पर वाहनों को अंदर जाने से रोक रहा था इस बीच एक खाली ऑटो वहा आया और भीतर जाने की जिद करने लगा जब गार्ड शेख सलिम ने उसे रोका तो वह विवाद करने लगा इसी दौरान ऑटो चालक कोसर अहमद ने गार्ड शेख सलिम से विवाद करते हुये कहा की ऑटो गेट के सामने ही खडा रहेगा जिसे जो कार्यवाही करना है वह कर लो! गार्ड उसे लगातार समझा रहा था लेकिन बात मानने के बजाये उसने मारपीट शुरू कर दी गार्ड और चालक के बीच विवाद होता देख लोगों की भीड लग गई जहा कुछ लोगो ने दोनो को अलग किया और समझाइश दी। चालक ने आटो तो हटा दिया लेकिन चालक जिला अस्पताल के गार्ड को धमकीया देने लगा कुछ देर बाद जिला असपताल मे डायल 100 के पहुचने पर सभी आटो चालक भाग खडे हुये इस बीच पुलिस ने गार्ड शेख सलिम से पुछताछ कि तो उन्होने कहा हमे कोई शिकायत नही करनी है। हमने अस्पताल प्रबंधन को घटना की सूचना दे दी है।

Related posts

लिव इन में रहने वाली पत्‍नी की नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड करने वाले को हुई सजा

Public Look 24 Team

खंडवा जिले के दिव्यांग चित्रकार आयुष से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात, अपने पैरों से सपनों का घर बनाओ वैसा ही बनाकर देंगे मोदी

Public Look 24 Team

घातक आयुध से सुसज्जित होकर प्राणघातक हमला करने वाले सात आरोपियों को सात वर्ष कठोर कारावास की सजा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!