25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

जिला चिकित्सालय में बढती चोरी एवं असामाजिक तत्वों के हस्तक्षेप की घटनाओं को रोकने के लिए लगेंगे सीसी टीवी कैमरे

बुरहानपुर- जिला अस्पताल मे करिब दो माह से बाईक चोरी की घटना दिनो दिन बढती जा रही है। यहा करिब अब तक आधा दर्जन से ज्यादा बाइक अब तक चोरी हो चुकी है। और साथ ही यहाँ पर असामाजिक तत्वो के द्वारा भी जिला अस्पताल के परिसर मे आना जाना बना रहता है। विगत कुछ दिनो पहले ही देर रात एक अज्ञात असामाजिक तत्व के द्वारा रात 2 बजे महिला के साथ छेड छाड कर भाग गया था जिसकी शिकायत परिजनों ने अस्पताल प्रंबंधन से कि थी ।अस्पताल के पहली और दुसरी मंजील पर देर रात असामाजिक तत्वो के द्वारा मरिजो के मोबाईल भी कई बार चुरा लिये गये है। यह असामाजीक तत्व शराब के नशे मे देर रात अस्पताल परिसर मे घुमते रहते है। चोरी की घटना को अंजाम देते है।लालबाग थाना प्रभारी एपीसिंह ने बताया कि बार बार जिला अस्पताल मे बाईक चोरी की घटना मिल रही थी इसी के चलते आज जिला अस्पताल के आरएमओ प्रतिक नवलखे को अस्पताल कि सुरक्षा के लिये मेन गेट पर गार्ड की व्यवस्था करने के लिये कहा गया है। तथा अस्पताल परिसर मे सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये है। और शाम के समय अस्पताल के मेन गेट को छोडकर सारे गेट बंद करने के लिये कहा गया है। ताकी कैमरे के माध्यम से असामाजिक तत्वो पर नजर रखी जा सके।

Related posts

साढू की लडकी के साथ बलात्संग कारित कर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने वाले आरोपी (मौसा) को आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

मीडियाकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों को बड़ी राहत
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की कोरोना के नि:शुल्क इलाज की घोषणा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में 26 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक मनाया जायेगा संविधान गौरव अभियान, भाजपा अजा मोर्चा की बैठक में विभिन्न कार्यक्रमो के लिए प्रभारी एवं सहप्रभारियो की नियुक्ति

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!