25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

जुआरियों के रंग में पुलिस का भंग
जुआं खेलते 11 जुआरियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों से 5 लाख 50 हजार रुपये नगदी व 09 मोबाईल, 03 चार पहिया वाहन जप्त

उज्जैन- पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध रुप से जुआ सट्टा चलाने वाले गुंडे बदमाशो , संपत्ती संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भुरिया नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता अग्रवाल के निर्देशन में व थाना प्रभारी नीलगंगा श्री तरुण कुरील के नेतृत्व में थाना नीलगंगा पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में अवैध रुप से जुआ खेलते पाए गये 11 आरोपीयो को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है।

थाना नीलगंगा मे आज दिनांक 17.03.2022 को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की संतराम सिंधी कॉलोनी झुलेलाल बैकरी के पास कैलाश केशवानी के घर में कुछ लोग रुपये पैसो से हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेल रहे है।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
मुखबीर की सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत किया गया। नियमानुसार कार्यवाही करते हुए तत्काल पुलिस बल को मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया। मुखबीर द्वारा बताये स्थान संतराम सिंधी कॉलोनी पर पहुंचकर दबिशदेते जुआ खेलते 11 जुआरियों को मौके से घेराबंदी कर पकड़ा गया व करीब 5,50,000 रु नगदी, 09 मोबाईल, 03 चार पहिया वाहन जप्त किये गये। बाद आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 155/17.03.22 धारा 3 /4 पब्लिक गेंबलिंग एक्ट का दर्ज किया गया।

आरोपीयो का आपराधिक रिकार्ड

प्रथम आरोपी के विरुद्ध थाना नीलगंगा में मारपीट, गाली गलौच, जुआ अधिनियम, सट्टा अधिनियम जैसी धाराओ में

कुल 7 प्रकरण दर्ज है।
जप्त माल मश्रुका

  1. लगभग 5,50,000 रु नगदी
  2. 09 मोबाईल
  3. 03 चार पहिया वाहन
    कुल मश्रुका लगभग 27 लाख रुपये का आरोपीयो से जप्त किया गया ।

सराहनीय भूमिका
निरीक्षक तरुण कुरील, उनि जितेन्द्र सोलंकी, सउनि रामशंकर गौतम, प्रआर राजेश राव, मप्रआर सुमनलता, प्रआर दिग्विजय सिंह, प्रआर राहुल कुशवाह, प्रआर अशोक कुमार, प्रआर मदन माधोलिया,आर.राघवसिंह गुर्जर, आर वीरसिंह, आर योगेन्द्र, आर. विजेन्द्र सिंह की सराहनिय भुमिका रही।

Related posts

बुरहानपुर जिले में नगर पालिका निगम के इंजीनियर और कर्मचारी को लोकायुक्त इंदौर ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team

शिकारपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से वृध्द ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

Public Look 24 Team

दूसरों को नियम बताने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमण को लेकर खुद लापरवाह, बिना मास्क के लोगों को कर रहे हैं जागरूक

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!