27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

जैन समाज और भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) शांतीप्रिय जैन समाज के पवित्र, ऐतिहासिक व सुप्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल के रूप में विश्वविख्यात श्री सम्मेदशिखरजी, जिसे पर्यटन स्थल घोषित कर दिए जाने से भविष्य में उपरोक्त तीर्थ स्थल के वातावरण के दूषित होने की संभावना उत्पन्न हो गई थी और इसी वजह से देशभर में जैन समाज में रोष व्याप्त था। अधिवक्ता मनोज जैन ने बताया कि पवित्र तीर्थस्थल, जिसे पर्यटन स्थल घोषित किया जा रहा था, के पर्यटन स्थल बनने से वहां पर दुनियाभर के पर्यटक आते व मांस मदिरा आदि भी वहां उपलब्ध होता व पवित्र स्थल की पवित्रता व उसका धार्मिक महत्व को क्षति उत्पन्न होती। इसी विषय को लेकर समूचे जैन समाज और जैन समाज के संत महापुरूषों का विरोध रहा है, जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहृदयता पूर्वक अपने संज्ञान में लेकर हमारे धार्मिक तीर्थस्थल की पवित्रता बनाये रखने के उद्देश्य से जो ऐतिहासिक कदम उठाते हुये श्री सम्मेदशिखजी को पर्यटन स्थल बनने से रोका है व वह केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से इस संबंध में आदेश जारी करवा कर 2019 में जारी इको टूरिज्म नोटिफिकेशन वापस ले लिया। केंद्र सरकार के इस निर्णय की जैन समाज के सदस्य एवं अधिवक्ता गण रतनचंद्र जैन, श्रीमती राखी जैन एवं सम्पूर्ण जैन समाज द्वारा सराहना करते हुये प्रधानमंत्री जी के प्रति कृतज्ञता,धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद पत्र को सौंपा भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं अधिवक्ता श्री विवेक कासखेड़ीकर,सह संयोजक एवं अधिवक्ता श्री भूपेंद्र कुमार जूनागढ़े तथा तथा अन्य ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अधिवक्तागण श्री राहुल चौधरी ,श्री कैलाश भोयटे, श्री सुशील चौहान ,श्री संजय सोनोवने, श्री सुनील वाघे, श्री सुधीर मिसाल ,श्री अनूप यादव, श्री विशाल पराड़कर, श्री शंकर महाले ,श्री शंकर चौधरी ,श्री ईश्वर महाजन ,श्री कैलाश असवार ,श्री सागर पाटिल, श्री तन्मय पुरोहित सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित होने के पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का छात्रों के नाम संदेश

Public Look 24 Team

बुरहानपुर में मोहर्रम पर्व की व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन तैयार। जानिएं शहर में किस समय कौन से क्षेत्र वाहनों के लिए रहेंगे प्रतिबंधित ?आमजन की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने जारी किया रुट-मैप

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में कूट रचित दस्तावेज के आधार पर ए यू स्माल फाइनेंस बैंक से लोन पास करवाने वाले आरोपी एवं लोन लेने वाली महिला आरोपिया को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!