25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

टीएमसी सांसद द्वारा समाज के विरुद्ध अनर्गल टिप्पणी करने से जैन समाज आहत, सांसद पर कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रपति से आग्रह, एसडीएम को दिया ज्ञापन

खिरकिया।तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा द्वारा विगत दिनों संसद में जैन समाज के बारे में अनर्गल बातें कहने पर जैन समाज में रोष व्याप्त है।मंगलवार को स्थानीय सकल जैन समाज द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर एवं तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम महेश कुमार बमन्हा को दिया।ज्ञापन का वाचन करते हुए समाज के सुनील जैन ने बताया कि हाल ही में लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान तृणमुल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने जैन समाज को लेकर जो आपत्तिजनक बयान दिया है,उसका हम कड़ा विरोध करते हैं।यह सीधे तौर पर जैन संस्कृति पर आघात है। जैन संस्कृति को अपमानित एवं बदनाम करने का षड्यंत्र है। पूरे विश्व में जहां शाकाहार का समानार्थी शब्द जैन समाज है,वहीं संसद जैसी पवित्र जगह पर अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने के लिए जैन समाज को बदनाम करने की साजिश लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा द्वारा की गई है।खिरकिया की सकल जैन समाज पूरे देश की जैन समाज के साथ उनके इस कथनकी कडी से कड़ी निंदा करता है।सकल जैन समाज लोकसभा सदस्य महुआ मित्रा के इस घृणित वक्तव्य से स्वयं को आहत अनुभव कर रहा है। हम तृणमूल काँग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी से अपेक्षा करते हैं कि वो महुआ मोइत्रा को जैन समाज से माफी मांगने हेतु और अविलम्ब अपने शब्द वापिस लेने हेतु निर्देशित करें। प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि, लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के विरुद्ध भर्त्सना प्रस्ताव पारित कराएं।लोकसभा स्पीकर से भी आग्रह करते हैं कि सदन के रिकॉर्ड से महुआ मोइत्रा के वक्तव्य को हटा दिया जाए तथा उन्हें सदन से बर्खास्त किया जाए।ज्ञापन देते समय श्वेतांबर जैन समाज अध्यक्ष चंपालाल भंडारी, दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष मनोज जैन, नवयुवक मंडल अध्यक्ष विक्रम नागड़ा, रमेशकुमार जैन, अशोक भंडारी, ज्ञानचंद मेहता, प्रवीण जैन, आशीष समदड़िया, विनोद जैन, नगीनचन्द मेहता, सुनील जैन, राजेश मेहता,अमन जैन,अनिल मुणोत,विराज नागड़ा, सुगनचंद भंडारी, विजय कोचर, धनंजय जैन, आदेश चोपड़ा, अंकित जैन, आशीष श्रीमाल, नीलेश जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।ज्ञापन पर जैन समाज से इतर अन्य समाज के गणमान्य नागरिकों ने भी जैन समाज के समर्थन में हस्ताक्षर किए, जिनमें गिरिराज माहेश्वरी, राकेश बंटी अग्रवाल,रीतेश मूंदड़ा,आशीष वर्मा, ईश्वर दरबार,लोकेश जायसवाल, लोकेश तिवारी आदि प्रमुख हैं।

Related posts

हंसराज बने जिला उपाध्यक्ष, राजेन्द्र जिला मीडिया प्रभारी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में भी शिव के नंदी पी रहे हैं दूध और पानी, चमत्कार या या आस्था

Public Look 24 Team

जघन्य चिन्हित प्रकरण में हत्या करने वाले आरोपी को हुआ आजीवन कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!