27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
नगर निगम नागरिक सुविधाएं बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

ताप्ती जल आवर्धन योजना में ठेकेदार द्वारा लोगों के घरों की बिजली से सडकों पर की जा रही है खुदाई, लोगों का मौन विरोध, नल चाहिए तो बिजली दो

बुरहानपुर नगर निगम क्षेत्र में जल आवर्धन योजना पिछले 5 वर्षों से चल रही है। शहर में शुध्द पीने का पानी मुहैया कराने के लिए यह 133 करोड़ की ताप्ती जलावर्धन योजना अभी तक अपना मूर्त रूप नही ले पाई है। जलावर्धन योजना के लिए अभी भी कई वार्डों में पाईप लाईन डालने हेतु सडकों पर गड्ढे खोदे जा रहे हैं। महाजनापेठ वार्ड क्रमांक 1 में घरों तक नल लगाने के लिए ठेकेदार द्वारा लोगो के घरों से ही बिजली लेकर खुदाई की जा रही है। जो हितग्राही बिजली घर से लेने का विरोध करते हैं उसका घर छोड़कर दूसरे घर के सामने उसी घर से बिजली लेकर खुदाई की जा रही है। जबकि करोडों रूपये की इस योजना में ठेकेदार द्वारा स्वयं के जनरेटर की बिजली से सडकों पर खुदाई की जाना चाहिए।

Related posts

श्री शिव महापुराण कथा: 30 जनवरी सोमवार को परंपरा और आधुनिकता के संयोजन में निकलेंगी भोले की बारात

Public Look 24 Team

पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश द्वारा 09 सूत्रीय माँगों के शीघ्र निराकरण हेतु सौंपा ज्ञापन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में 400 पुलिसकर्मियों ने कार्डिएक अरेस्ट की हेल्थ इमरजेंसी के वक्त दी जाने वाली CPR की महत्वपूर्ण ट्रेनिंग में लिया हिस्सा,विशेषज्ञों द्वारा डेमो देकर CPR देने का सही तरीका एवं बरती जाने वाली सावधानियां बताई गई।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!