29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम

दर्दनाक हादसा- तेज रफ्तार ट्रक ने इन्दौर-इच्छापुर हाईवे पर फिर तीन लोगों की ली जान, हादसे में एक बालिका व महिला एवं एक पुरूष तीनों लोगों की मौके पर हुई मौत

बुरहानपुर. इंदौर इच्छापुर हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार को रोंद दिया। इसमें सवार आठ साल की मासूम के साथ उसके नाना-नानी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जिस किसी ने यह दृश्य देखा, वह सिहर उठा। मृतक खंडवा जिले के रहने वाले है।
इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार सुबह 10 बजे मोहना नदी के पास आईटीआई कॉलेज के पास अंधे मोड पर यह हादसा हुआ। खंडवा के ग्राम खेड़ी निवासी चंदरसिह पिता छोटिया, पत्नी मीरा बाई और नातीन कृष्णा बाइक से रिश्तेदार से मिलने के लिए जलगांव जामोद जा रहे थे। हाईवे पर आईटीआई कॉलेज के पास अंधा मोड़ है। यहां चंदरसिंह ने जैसे ही अंधे मोड़ से बाइक निकाली, सामने ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 1979 सामने आ गया। उससे बचने का प्रयास मृतक ने किया, लेकिन ट्रक तेज रफ्तार था। टक्कर लगने से महिला और बच्ची सड़क पर गिर गए और उन्हें चोटे आई, वहीं चंदरसिंह के शरीर पर से ट्रक का अगला पहिया चला गया। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना स्थल से ट्रक चालक और सहायक भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर शिकारपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को संचालित किया। हादसे को रास्ते जा रहे जिस किसी ने देखा, वह सिहर उठा। हाठ साल की मौसम का शव भी सड़कपर ही पड़ा था। आधे घंटे बाद शवों को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Related posts

नाबालिक के साथ लगातार दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी को तिहरा आजीवन कारावास एवं जुर्माने से दण्डित किया

Public Look 24 Team

निंबोला थानाक्षेत्रान्तर्गत धूलकोट के केवड़िया फाल्या में पुलिस टीम पर हमला करने वाले 5 आरोपियों और किया गिरफ्तार। जिला पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारवार्ता में दी जानकारी,प्रकरण में अब तक कुल 18 वन अतिक्रमणकारी आरोपीयों की हो चुकी है गिरफ्तारी।

Public Look 24 Team

आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को 1 वर्ष का साधारण कारावास एवं कुल 5000/- रुपये का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!