29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

देश में इमरजेंसी जैसा माहौल,राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं की तो सड़क से सदन तक करेंगे आंदोलन – रिंकु टांक,
कांग्रेसियों ने शुरू किया संकल्प सत्याग्रह , तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

बुरहानपुर। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओ ने रविवार को महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने एकदिवसीय सत्याग्रह किया । जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी प्रतिमा के पास हाथ पर कालीपट्टी बांधकर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सत्याग्रह आंदोलन किया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टांक ने कहा भारतीय जनता पार्टी राहूल गांधी के विरूध्द झुठे निराधार आधारों पर भ्रामक प्रचार कर राहूल गांधी के व्दारा जो विचार व्यक्त नही किये गये है उक्त विचारो को तोड़ मरोड़ कर जहां पर भारतीय जनता पार्टी का शासन है ऐसे राज्य मे झुठा प्रकरण बनाकर बिना साक्ष्य के बिना सुनवाई का मौका दिये दो वर्ष के कारावास से दंडित किया है उक्त आदेश के विरूध्द वरिष्ठ न्यायालय में 30 दिन में अपील प्रस्तुत करने का अधिकार कानूनन प्राप्त होने के बावजूद उक्त अवधि व्यतीत होने के पूर्व ही संसद की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है। संभवतः संपूर्ण देश में राहूल गांधी जी के व्दारा निकाली गई भारत जोडो यात्रा से भयमीत होकर लोकतंत्र की हत्या करते हुए उक्त आदेश न्याय पालिका के क्षेत्राधिकार में दखल देते हुए करवाया है। जहां वर्तमान मे कुल 10 सासंदो पर जिसमें से 6 भारतीय जनता पार्टी के सांसद है पर विभिन्न गंभीर प्रकरणो मे सजा सुनाए जाने के बावजूद आज दिनांक तक उनकी सदस्यता समाप्त किये जाने के संबंध में कोई कार्यवाही नही की गई है वहीं अपील अवधि व्यतीत होने के पूर्व ही राहूल गांधी की सदस्यता समाप्त कर भारतीय जनता पार्टी के व्दारा लोकतंत्र की हत्या की गई है। भारतीय संविधान के अनुसार किसी भी पक्ष को बिना सुने दंडित नहीं किया जा सकता। वही सुनवाई का मौका दिये बिना राहूल गांधी को दंडित किया है। भारतीय जनता पार्टी राहूल गांधी की ख्याती, प्रतिष्ठा से भयभीत है वे जानती है कि राहूल गांधी के व्दारा आगामी लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के व्दारा किये गये घोटालो का भंडाफोड किया जावेगा। जिससे बचने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से उक्त कदम उठाया है। सत्यागृह आंदोलन के दौरान कांग्रेस नेता इंद्रसेन देशमुख, प्रवीण टैंभूरने, विनय शाह, फरीद काजी, आरती लांडे, के.डी.पटेल, इदरीस खान, सरिता भगत, कैलाश यावतकर,नूर काजी, सतीश अग्रवाल, मोहमद मर्चेंट, रजनी चौहान,सुखलाल महाजन ने मोदी सरकार को जमकर कोसा, कांग्रेस नेता राकेश खत्री ने ज्ञापन का वाचन किया, शेख रूस्तम ने संचालन किया | कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों ने रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम,देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों जैसे भजन गाकर सत्या ग्रह आंदोलन किया।

ये रहे उपस्थित
प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद काजी साहब, विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह,पूर्व विधायक रविन्द्र महाजन, नफीस मंशा खान, सलीम कॉटनवाला, बंटी शर्मा, सतीश अग्रवाल, रामभाई लांडे, पार्षद किशोर देशमुख, पार्षद मीना विनोद मोरे, मुज्जू मीर, आरिफ खान,जाहिर अब्बास, हाफिस मंसूरी, सरिता भगत, रजनी चौहान, मंगला देशमुख, तस्लीम मर्चेंट,निर्मला जावरकर, रईस फ्रूटवाला, आरिफ मेकेनिक, शारदा बाई, रोहिणी देशमुख, बबिता देशमुख, बबिता सस्कले, प्रतिभा लांडे,फरीद काजी, सुखलाल महाजन, अभय चौधरी, सिद्धांत व्यास, आशीष भगत, शहजाद नूर, शिवकुमार कुशवाहा, अरुण जोशी,डॉ रिजवान, वसीम कुरैशी, शेख अनीस, शेख असलम,मयूर सांखला,आदि उपस्थित रहे |

Related posts

शाहपुर पुलिस की भोटा चेकपोस्ट पर प्रभावी कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर एक आरोपी को अवैध गांजा लाते पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 01 किलो 285 ग्राम गांजा कीमती 15,000/- एवं एक मोटर सायकल कीमती 10000 रुपए की जप्त

Public Look 24 Team

मृतक के परिजनों को 3 दिनों में 25 लाख रुपये मुआवजा नहीं मिला तो करेंगे कलेक्टर कार्यालय का घेराव

Public Look 24 Team

श्री संत शिरोमणी सेनाजी महाराज की पुण्यतिथि पर किया छात्र-छात्राओं का सम्मान, प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न भेंट दिए-श्री सकलपंच अहिर नाभिक समाज व श्री संत शिरोमणी सेना महाराज सेवा समिति ने आयोजित किया समारोह

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!