29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
दुर्घटना/ एक्सीडेंट बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

दोस्तों के साथ नहाने के गया युवक झरने के नीचे नहाते पानी में डूबा, दो को लोगों ने बचाया

बुरहानपुर। इंदौर इच्छापुर हाइवे स्थित असीरगढ़ झांझर के बीच चौड़ी नदी पर दोस्तों के साथ गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने उसे चेक किया। ऑक्सीजन आदि लगाई, लेकिन करीब आधे घंटे बाद मृत घोषित कर दिया। इस दौरान काफी संख्या में परिजन यहां जमा हो गए।
मोहम्मद फरहान पिता हाजी अहमद 19 निवासी अब्दुल कादर सिद्दीकी वार्ड अड्डे की मस्जिद के पास अपने दो तीन दोस्तों के साथ बाइक से इंदौर इच्छापुर हाईवे स्थित असीरगढ़ झांझर के बीच चौड़ी नदी पर गया था। यहां डूबने से उसकी मौत हो गई। साथी बालकों ने इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर निंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। घटना षाम करीब 5 बजे के आसपास की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद पुलिस युवक को निकालने का प्रयास कर रही थी, लेकिन गोताखोर उसे ढूंढ नहीं पा रहे थे तब अन्य गोताखोर अब्दुल हमीद अपने दो साथी गोताखोरों लाल भाई, कल्लु भाई साइकिलवाले के साथ पहंुचे और पुलिस से कहा मैं युवक को ढूंढता हूं। अब्दुल हमीद ने कहा मुझे पता था कि युवक कहां डूबा होगा, क्योंकि करीब दो साल पहले भी लालबाग के तीन बच्चे उसी स्थान पर डूबे थे। उन्होंने बताया 3 बच्चे पहले नहा रहे थे। जहां वह नहा रहे थे वहां झरने का पानी कम था, लेकिन उनकी प्लानिंग बनी की आगे जाते हैं, लेकिन वहां करीब 20 फीट गहराई थी। सबसे पहले फरहान आगे बढ़ा और डूब गया। दूसरे दो युवक भी डूबने वाले थे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़कर खींच लिया।  काफी मषक्कत के बाद षाम करीब 6.30 बजे के आसपास बच्चा अंदर एक खोह में मिला।

Related posts

हज यात्रा-2023 में आ रही कठिनाइयों और अव्यवस्थाओं को लेकर हज वेलफेयर सोसाइटी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Public Look 24 Team

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड की लोन की राशि अदा न करने पर एक लाख इकतीस हजार रुपए एक सौ साठ रूपये (1,31,160) और छ: माह का कारावास

Public Look 24 Team

सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि पर भाजपा ने उनकी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!