29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकु टाक ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रिंकु टाक ने नगर के सभी महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रिंकु टाक ने इस जिम्मेदारी पर पर पीसीसी चीफ कमलनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा इस जिम्मेदारी को निभाने की बात कही। साथ ही वरिष्ठ एवं युवा वर्ग को साथ लेकर कांग्रेस जनहित के मुद्दों पर लड़ाई लड़ेगी।आज के माल्यार्पण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व बुरहानपुर विधायक हमीद क़ाज़ी ,पूर्व शाहपुर विधायक रविन्द्र सुका महाजन, पूर्व पार्षद सईद अंसारी चुन्नू सेठ, अजय सिंह राहुल भैया की क़रीबी कांग्रेस नेता सलीम कॉटन वाला,पार्षद अब्दुल्ला अंसारी, दिवंगत सांसद पंडित गंगाचरण मिश्र के पुत्र एवं वरिष्ठ काँग्रेस नेता प्रोफेसर विजय दीक्षित, कद्दावर कांग्रेस नेता दिवंगत इस्माइल भाई जरूरी के सुपुत्र क़ाईद भाई सुरूरी, कांग्रेस नेता दिवंगत डॉक्टर मोतीराम सुखवानी के पुत्र एवं मेडिकल संचालक डॉक्टर सुखवानी, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता राजेश कोरवाला,पूर्व पार्षद प्रदीप राजे, पूर्व पार्षद शेख़ रईस फ्रूट वाले,पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश यावतकर,शेख असगर,पार्षद मुज्जु मीर, लाल बाग पार्षद प्रतिनिधि एवं शेरा भैया के नूरे नज़र हफीज़ मंसूरी, पूर्व पार्षद हारून भाई,शाहपुर पार्षद मुकेश महाजन,बंडू देशमुख,बाबा भाई, डाक्टर फरीद काज़ी, वसीम कुरैशी,शहज़ाद नूर ,आरिफ भाई, डॉ इमरान ख़ान आदि उपस्थित रहे।

Related posts

संविधान की रक्षा करना ही रिपब्लिकन पार्टी का लक्ष्य – दिपकभाऊ निकाळजे

Public Look 24 Team

संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता में बुरहानपुर जिले के खिलाडियों ने दिखाये अपने जौहर, कुश्ती एवं एथलेटिक्स में जीते सिल्वर और कांस्य पदक

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में पतंगबाजी में चायना धागे के उपयोग कलेक्टर ने धारा 144 अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश किया जारी,
चायना धागे के उपयोग के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश के परिपालन में अधिकारियों ने दुकानों का किया औचक निरीक्षण

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!