29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
न्यायालयियन समाचार बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

नेपा मिल्स श्रमिक संघ” के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव एवं अन्य 10 द्वारा वर्तमान अध्यक्ष देवीदास लोखंडे एवं अन्य 12 के विरुद्ध प्रस्तुत याचिका को औद्योगिक न्यायालय इंदौर” ने किया निरस्त

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के प्रैक्टिसिंग एडवोकेट मनोज कुमार अग्रवाल को नेपा लिमिटेड से जुड़े मामलों में एक प्रकार से पीएचडी प्राप्त है। नेपा मिल्स श्रमिक संघ के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव एवं अन्य 10 द्वारा वर्तमान अध्यक्ष देवीदास लोखंडे एवं अन्य 12 के विरुद्ध प्रस्तुत याचिका में पूर्व अध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव एवं अन्य 10 की याचिका को निरस्त करते हुए संघ के वर्तमान अध्यक्ष देवीदास लोखंडे एवं अन्य 12 पदाधिकारियों के मनोनयन को वैध ठहराने का आदेश पारित करने से एडवोकेट मनोज कुमार अग्रवाल की पैरवी एक बार फिर मुखर होकर मंज़र ए आम पर आई है। इंदौर के औद्योगिक न्यायालय की एकल पीठ के जस्टिस माननीय श्री अवस्थी ने अभूतपूर्व फैसला देते हुए नेपा मिल्स श्रमिक संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री कुलदीप श्रीवास्तव एवं अन्य 10 पदाधिकारियों की याचिका को निरस्त कर दिया है। नेपा मिल्स श्रमिक संघ के वर्तमान अध्यक्ष श्री देवीदास लोखंडे एवं अन्य पदाधिकारियों की ओर से मा. औद्योगिक न्यायालय इंदौर में पैरवी कर रहे अधिवक्ता श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि, याचिकाकर्ता पूर्व अध्यक्ष श्री कुलदीप श्रीवास्तव एवं अन्य 10 पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात पंजीयक व्यवसायिक संघ इंदौर ने दिनांक 21.12.2021 को श्री देवीदास लोखंडे एवं अन्य 12 पदाधिकारियों को नेपा मिल्स श्रमिक संघ के पदाधिकारियों के रूप में पंजीयन करते हुए मान्यता दी थी जिसके बाद पूर्व अध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव एवं अन्य 10 के द्वारा स्वयं को पदाधिकारी घोषित किए जाने हेतु औद्योगिक न्यायालय इंदौर में याचिका प्रस्तुत की थी, जिसे मा. औद्योगिक न्यायालय इंदौर की एकल पीठ (श्री जस्टिस अवस्थी) ने दोनो पक्षों को सुनने एवं विस्तृत गवाहियां लेने के बाद दिनांक 02.03.2023 को आदेश पारित करते हुए उसे निरस्त कर दिया। श्रमिक संघ के वर्तमान अध्यक्ष श्री देवीदास लोखंडे,प्रधानसचिव श्री रविशंकर पवार, तथा सचिव श्री संजय पवार सहित संघ के सभी पद अधिकारियों ने उक्त विजय पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपने पैरवी कर्ता अधिवक्ता श्री मनोज कुमार अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है,साथ ही कहा कि इस विजयश्री को पाने में अधिवक्ता श्री मनोज कुमार अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान वा सहयोग रहा है। जिस में अधिवक्ता मनोज कुमार अग्रवाल ने उन के पक्ष को कानूनी पेचीदगियों के चलते बहुत ही अच्छे और हुनरमंदी तरीके से अदालत के समक्ष रखा जिसके कारण उन्हें यह विजयश्री हासिल हुई है । पूर्व में संपूर्ण एशिया की सबसे बड़ी अखबारी कागज के कारखाने के रूप में पहचाने जाने वाले, नेपानगर स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नेपा लिमिटेड जो कभी हजारों कर्मचारियों/अधिकारियों से संचालन का गवाह होकर, वर्तमान आधुनिक मशीनों के दौर में, केवल कुछ सैकड़ा/सीमित कर्मचारियों/अधिकारीयों के माध्यम से संचालित हो रहा है । संघ के प्रधान सचिव श्री रविशंकर पवार ने बताया कि अब उनका फोकस और उन की प्राथमिकताओं में श्रमिक संघ के श्रमिक बंधुओं की छठे और सातवें एवं अन्य वेतनमान/एरियर्स संबंधी मामला, जो हाईकोर्ट जबलपुर में लंबित है, पर रहेगा और उस प्रकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए उस प्रकरण को भी वे अधिवक्ता श्री मनोज कुमार अग्रवाल के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय में जल्द से जल्द निराकृत करने का प्रयास करेंगे।

Related posts

वरिष्ठ समाज सेवी महेंद्र जैन को लोकसभा चुनाव मतदाता जागरूकता अभियान का नियुक्त किया ब्रांड एम्बेसेडर

Public Look 24 Team

नेपानगर के नावरा- घाघरला वन परिक्षेत्र में अवैध वन कटाई के विरोध में माधुरी बेन के नेतृत्व में हुए आंदोलन को विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने दिया समर्थन 

Public Look 24 Team

सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर के मुझे चढ़ गया भगवा रंग पर जमकर झूमे श्रोता,
9 दिवसीय मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेले में उमड़ा जनसैलाब,

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!