29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
खेल बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता देहरादून के लिए मप्र टीम में बुरहानपुर जिले के मुकेश भावसार का हुआ चयन, बनाए गए टीम के कप्तान

बुरहानपुर। भोपाल में सिविल सर्विस नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता देहरादून उत्तराखंड 2023 के लिए हुए ट्रायल में मप्र के सभी जिलों से आए हुए कईं सरकारी विभाग के खिलाड़ियों में से बुरहानपुर निवासी मुकेश भावसार का उनके उत्कृष्ठ खेल और बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मप्र की सिविल सर्विस कबड्डी टीम में चयन हुआ है। भावसार सामान्य वन मंडल खंडवा में वनरक्षक के पद पर पदस्थ हैं।
मप्र शासन ने मुकेश भावसार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और वरिष्ठता के आधार पर मप्र कबड्डी टीम का कप्तान चुना। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय निर्णायक श्री पतिराज सिंह और सभी अधिकारी कर्मचारी ने उन्हे बधाई दी।यह नेशनल प्रतियोगिता देहरादून में 20 से 24 फरवरी तक खेली जाएगी जिसमें अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ियों और प्रो कबड्डी के खिलाड़ी भी खेलने आते हैं इसके पूर्व भी भावसार 9 बार नेशनल खेल चुके हैं।
यह खिलाड़ी देहरादून जाएंगे
गिरीश तिवारी प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई भोपाल, मुकेश भावसार वनरक्षक सामान्य वन मंउल खंडवा, रविंद्र नाथ बट्टी वन रक्षक होशंगाबाद, सत्येंद्र खरे वनरक्षक शिवपुरी, लोकेश जाट पंचायत सचिव हरदा, राजेंद्र सिंह सेंधव प्राथमिक शिक्षक देवास, प्रहलाद जाट जनशिक्षक हरदा, समीर शर्मा हेड क्लर्क वन संरक्षक भोपाल, दुर्गेश जाजू जन शिक्षक देवास, सुखचेन शुक्ला सहायक ग्रेड 3 सिंगरोली, आशुतोष कुश्वाह रसोईया जनजातीय विभाग होशंगाबाद, जितेंद्र सैनी टाइम कीपर सिंचाई विभाग हरदा, रामदास उइके वनरक्षक छिंदवाड़ा, ओमप्रकाश दमाहे वनरक्षक बालाघाट शामिल रहेंगे।

Related posts

बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर विकास कार्य हेतु विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपनी विधायक निधि से स्वीकृत की 20 लाख रुपए की राशि

Public Look 24 Team

म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के राज्यस्तरीय धरना आंदोलन में बुरहानपुर जिले से सैकडों कर्मचारी हुए शामिल

Public Look 24 Team

भागवत कथा का अंतिम दिवस-भगवान की शरण ले ले तो किसी प्रकार का दुख नही रहता- शास्त्री चिंतन प्रियदासजी ।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!