29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

पैरा लीगल वॉलिंटियर्स ने दशहरे पर वृद्ध जनों को दी वरिष्ठजनों के अधिकारों के बारे में जानकारी

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) शारदीय नवरात्र एवं दशहरे पर जहां हिंदू समाज के लोग भक्ति एवं पूजा अर्चना में व्यस्त रहते हैं, वहीं कुछ पैरा लीगल वॉलिंटियर्स समाज सेवा को ही धर्म सेवा मानकर इसका प्रचार प्रसार करने में व्यस्त रहते हैं। ऐसा ही एक मामला आज दशहरे के दिन देखने को मिला। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सेवा सप्ताह में निरंतर रूप से जागरूकता शिविरों का आयोजन पैरा लीगल वालंटियर द्वारा किया जा रहा है, इसी क्रम में आज पेरालीगल वॉलिंटियर्स सर्वश्री राजेंद्र कुमार सलूजा,श्रीमती रजनी गट्टानी, विजया सिंग चौहान एवम दुर्गा भावसार द्वारा रेणुका माता मंदिर में आए भक्तजनों में एवं वरिष्ठजनों को वरिष्ठ जनों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी एवम हेल्पलाइन नंबर 14567 की जानकारी दी गई। कुछ वरिष्ठ जनों को जो भिक्षा वृति कर रहे थे,उन्हे भी समझाइस दी गई और उन्हें बताया गया कि उनके परिजन उनकी देखरेख अच्छे से नही करते हैं तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर बुरहानपुर के कर्यालय में आऐं, जहां उनकी सहायता की जाएगी। इसी क्रम में शाम को रजनी गट्टानी के घर अभिलाषा नगर में रहने वाले वरिष्ठ जनों को वरिष्ठ के अधिकारों की जानकारी दी एवम आगामी 12 नवंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत एवम विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रायक्रमो की जानकारी दी।

Related posts

आयोग आपके हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है-अध्यक्ष आर्य. ने पौधा रोपण कर, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश ,नागरिकों के बीच पहुँचकर सुनी समस्यायें

Public Look 24 Team

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 जानिएं बुरहानपुर नगर निगम तथा नगर परिषद शाहपुर में सुबह 9 बजे तक कितना हुआ मतदान, कहाँ बनाये गये हैं आदर्श मतदान केंद्र ?

Public Look 24 Team

बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैय्या ने गुरुपूर्णिमा पर विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!