28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समाज संगठन

बुद्ध के मार्ग को अपनाते हुए शांति की पहल करने गये अनुसूचित जाति के समाजनों को दरगाह ए हकीमी के मुख्य प्रबंधक द्वारा मीटिंग का हवाला देते हुए मिलने से किया मना

बुरहानपुर- विगत दिनों अन्य प्रकरण में भूमि का सीमांकन किया गया था जिसमें पाया गया कि खसरा 64s रकबा 0.0490 है उक्त भूमि पर दरगाह ए हकीमी निजी ट्रस्ट द्वारा अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया गया है समस्त अनुसूचित समाज के लोगों द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है समाज को उक्त भूमि मिले एवं उक्त भूमि पर परम पूज्य भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब का भवन निर्माण हो इसलिए “हमें युद्ध नहीं बुद्ध चाहिए* शांति के मार्ग को अपनाते हुए आज ग्राम लोधीपुरा के समस्त अनुसूचित समाज के वरिष्ठ जनों एवँ युवा साथियों द्वारा दरगाह ए हकीमी निजी ट्रस्ट के मुख्य द्वार पर पहुंचकर गुलाब जो कि प्रेम का प्रतीक शांति का प्रतीक कहा जाता है भेंट कर निवेदन किया गया। लेकिन जब सभी समाज जन मुख्य द्वार पर खड़े रहे एवं मिलने के लिए संदेश भेजा गया तो दरगाह ए हकीमी के मुख्य प्रबंधक द्वारा मीटिंग का हवाला देते हुए मिलने से सभी समाजजनों से मिलने से मना कर दिया।

Related posts

भोपाल में मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात में बुरहानपुर के सिंधी कपड़ा मार्केट के लिए अनुदान को लेकर जागी, एक नई किरण

Public Look 24 Team

इंदौर से बुरहानपुर निरीक्षण हेतु आए बीएसएनएल के अधिकारियों की तानाशाही से जनता और जनप्रतिनिधि पीड़ित, युवा नेता हर्षित ठाकुर ने जिला कलेक्टर से मिलकर कार्यवाही की मांग की।

Public Look 24 Team

जानिएं बुरहानपुर जिले में कांग्रेस कमेटी की नवगठित कार्यकारिणी में किस समाज को कितने प्रतिशत मिला प्रतिनिधित्व?

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!