29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर कलेक्टर ने नेपानगर में निर्माणाधीन कार्यो तथा वॉटर ट्रिटमेंट प्लान्ट का किया औचक निरीक्षण, निर्माण एजेन्सी को कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के दिये निर्देश

बुरहानपुर-कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल आज नेपानगर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण पर रही। उन्होंने नेपानगर में जल आर्वधन योजनान्तर्गत इंटेकवेल एवं डब्ल्यूटीपी के निर्माणधीन कार्यो का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश अर्बन डेव्लपमेंट कंपनी जल प्रदाय परियोजना के कार्यो को त्वरित गति देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मध्य प्रदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्य प्रदेश अर्बन डेव्लपमेंट कंपनी के संबंधित ठेकेदार को माह मार्च तक कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही इंटेकवेल तक पहुँच मार्ग हेतु व्यवस्थित रूप से प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए निर्देश भी दिये। नेपानगर सीएमओ को निर्देशित किया गया कि, जलापूर्ति हेतु आवश्यकतानुसार कर्मचारियों की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि जलापूर्ति का संचालन निर्बाद्ध रूप से हो सकें।
निरीक्षण की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेपानगर एवं आवासीय भवनों का भी मौका मुआयना किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को फरवरी माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ निर्माणाधीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने नेपानगर सीएमओ को निर्देशित किया है कि नेपा मिल से प्राप्त होने वाली भूमि के संबंध में विधिवत रूप से प्रस्ताव तैयार कर आगामी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सीएमओ श्री ठाकुर, तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

बुरहानपुर जिले में नवजात शिशु को परित्याग करने के प्रकरण में दुष्कर्मी आरोपी को डीएनए रिपोर्ट के आधार पर 20 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के अग्रवाल पेट्रोल पम्प- बहादरपुर रोड पर पेट्रोल पम्प‍ कर्मचारी की आंखो में मिर्च पावडर डालकर लुट करने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने दिया पॉच- पॉच वर्ष सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

सोने जैसा बनो, नकारात्मकता से शुद्ध और दोष रहित…….सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!