29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
नगर निगम बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समाज संगठन

बुरहानपुर की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल का मध्यप्रदेश पाटीदार समाज ने सीहोर में मंथन उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह 2023 से किया सम्मानित

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश पाटीदार समाज संगठन द्वारा मंथन उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह 2023 का आयोजन मध्य प्रदेश के सीहोर शहर में श्री कृष्णकांत पटेल, अध्यक्ष म.प्र. पाटीदार समाज संगठन एवं श्री परमानन्द पाटीदार, कार्पोरेट चेयरमेन वंडर सीमेंट राजस्थान के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अखिल भारतीय महापौर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती माधुरी अतुल पटेल को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से उन्हें द्वितीय बार महापौर निर्वाचित होने तथा अखिल भारतीय महापौर परिषद की अध्यक्ष बनाये जाने तथा उनके कार्यकाल में नगर के हुए चहुमुखी विकास के लिए स्मृति चिन्ह, शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुरहानपुर की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कहा कि व्यक्ति से व्यक्तित्व तक की यात्रा, सफर, सोपान या उडान हम सबके जीवन का वह भाग है, जिसमें दूर दृष्टि, दृढ इच्छा शक्ति, संर्घष, समर्पण, लगन, निष्ठा, संवेदनशीलता, निरंतरता, सच्चाई, सेवा भावना एवं इस सबसे उपर परमात्मा की अनुकम्पा, माता-पिता का स्नेह आशीर्वाद समाज की शुभ मंगलकामनाए अर्थात दुआएं भी शामिल होती है। तब ही एक व्यक्ति तपस्या की भट्टी में तप कर निखरता है। हीरे एवं सोने की तरह चमकता है। वह राष्ट्र, समाज एवं जन-जन के लिए उसका जीवन समर्पित हो जाता है। वह सबका प्रेरणा स्त्रोत, प्रकाश स्तंभ व लोक नायक बन जाता है। ऐसे ही व्यक्ति से व्यक्तित्व बनने वाले लोह पुरूष भारत को एक गौरवमयी भारत वर्ष का पुनः सुन्दर सुगठित आकार देने वाले स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल एक व्यक्ति ही नहीं अपितु राष्ट्र के लिए अपना सबकुछ बलिदान करने का पाठ पढाने वाले स्वयं विश्व के सबसे गौरवशाली विश्वविद्यालय थे। हम सब देश वासी और समाज जन परम सौभाग्यशाली है कि इस पुण्य धरा पर तथा हमारे समाज में उनका जन्म हुआ तथा भारत उनकी कर्मभूमि बना।
उन्होंने कहा कि यहां आकर आपके अपनत्व, स्नेह, आत्मियता और प्रेम से आज मैं अभिभूत होकर आपके साथ बिताये गये इन सुन्दर पलो को अपने स्मृति में सदैव संजोकर रखूंगी। मैं आप सभी को अपने पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण शहर बुरहानपुर में हृदय से आमंत्रित करती हूं। मुझे विश्वास है कि आप यहां पधार कर मुझे अपने आतिथ्य का अवसर अवश्य प्रदान करेगे।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री राम खेलावन पटेल, श्री रमेश भाई रुपारे, सुश्री कविता पाटीदार, श्री वल्लभ भाई पटेल, श्री मनोहर पाटीदार, श्री एस. एन. रूपला एवं पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल उपस्थित थे। इस गरिमामय आयोजन में मध्यप्रदेश, गुजरात एवं अन्य क्षेत्रों से पाटीदार समाज के गणमान्यजनो, महिला, पुरुष एवं युवाओ ने भाग लेकर संकल्प लिया कि राष्ट्र सेवा के साथ समाज सेवा, कृषि उद्योग एवं जीवन के हर क्षेत्र में सदैव आगे बढ़कर कार्य करेगे।

Related posts

नगर निगम महापौर द्वारा प्रायमो इंजिनियर कन्सल्टेशन के अधिकारियों की ली मीटिंग अमृत योजना 2.0 के लिए बनाया गया प्लान

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला अस्पताल का पुराना सामान बिना टेण्डर के कबाडी को बेचने के मामले में दोषियों पर हुई एफआईआर दर्ज

Public Look 24 Team

शासकीयआयुर्वेदिक महाविद्यालय बुरहानपुर के तत्वाधान में न्यामतपुरा आंगनवाड़ी में शिविर आयोजित किया गया

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!