29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

बुरहानपुर जिला कलेक्टर ने किया स्कूलों एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का औचक निरीक्षणसंबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश


बुरहानपुर/- कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने नगर पालिक निगम बुरहानपुर अंतर्गत आज शासकीय विद्यालयों एवं छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की कड़ी में सर्वप्रथम कलेक्टर सुश्री मित्तल सावित्रीबाई फूले शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय का निरीक्षण करने पहुँची। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्राओं से चर्चा की तथा संबंधित अधिकारी को प्रयोगशाला एक सप्ताह के भीतर प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपलब्ध पुस्तकें छात्रावास के विद्यार्थियों को प्रदाय करने की बात कही। कलेक्टर ने स्कूल में शौचालय की नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने हेतु निर्देशित भी किया। कलेक्टर ने छात्रावास का भी निरीक्षण किया तथा उन्होंने विद्यार्थियों की आवश्यक सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
लालबाग शासकीय हॉयर सेकेण्डरी स्कूल का निरीक्षण के पश्चात निरीक्षण की कड़ी में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जाकिर हुसैन कॉलेज में प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का जायजा लिया। विदित है कि कॉलेज में एनजीओ सीखे गु्रप द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने ओलम्पियाड परीक्षा के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा करते हुए सभी स्कूलों के बच्चों का पंजीयन कराने तथा परीक्षा हेतु सावित्रीबाई फूले शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय में विशेष कोचिंग क्लासेस प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिये।

Related posts

बुरहानपुर जिले में 26 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक मनाया जायेगा संविधान गौरव अभियान, भाजपा अजा मोर्चा की बैठक में विभिन्न कार्यक्रमो के लिए प्रभारी एवं सहप्रभारियो की नियुक्ति

Public Look 24 Team

भाजपा शाहपुर मंडल की बैठक आयोजितबूथ विजय संकल्प और महा जनसंपर्क अभियान को लेकर दिया मार्गदर्शन

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने प्रधानमंत्री मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन ,केंद्र ने समान महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!