23.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश सम्मान/ पुरस्कार

बुरहानपुर जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल को नई दिल्ली में दिया जायेगा जल जीवन मिशन -‘‘प्रधानमंत्री अवार्ड फॉर एक्सीलेंस‘‘

बुरहानपुर -जल जीवन मिशन ‘‘हर-घर जल‘‘ योजनान्तर्गत बुरहानपुर जिले को ‘‘प्रधानमंत्री अवार्ड फॉर एक्सीलेंस‘‘ सिविल सेवा के दिन 21 अप्रैल, 2023 को दिया जायेगा। यह अवार्ड नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल को प्रदत्त किया जायेगा। यह जिले को गौरवान्वित करने की बात है।
जल जीवन मिशन ‘‘हर-घर जल‘‘ योजना पंचायतों द्वारा संधारित-संचालित की जा रही है। जिले में हर गांव में ग्राम जल स्वच्छता तदर्थ समिति गठित की गई है, जिसके द्वारा योजना का संधारण एवं क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रत्येक गांव के वॉटरमेनों एवं प्लम्बरों को विधिवत रूप प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया है। यह कौशल विकास का प्रयास रहा है, ताकि जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन बेहतर रूप से हो सकें।
वहीं प्रशासन द्वारा पंचायतों में कौशल विकास अंतर्गत ‘‘नल जल प्रबंधन बुकलेट‘‘ तैयार की गई है। यह बुकलेट योजना के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा रही है। स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा जल कर वसूली का कार्य किया जा रहा है। 10 माह में 80 लाख से अधिक की राशि वसूल की गई है। इस कार्य से महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी मजबूती मिली है। पंचायतों द्वारा ग्रामीणजनों को जागरूक किया जा रहा है, कि किस तरह से भूमिगत जल का संधारण करें तथा जल को सहेजकर रखें। जिससे हर-घर में जल उपलब्ध हो सकें।

संकलन -इकबाल अंसारी

Related posts

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों वासियों को जल्द से जल्द राहत दे प्रशासन ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकु टाक ने की मौके से कलेक्टर एवं SDM से की चर्चा

Public Look 24 Team

यूथ आईकॉन हर्षित सिंह ठाकुर के जन्मदिवस पर साथियों से स्नेहिल मुलाकात…….

Public Look 24 Team

गुरूजी समर्थकों का थोकबंद इस्तीफातेनगुरिया ने कहा गुरूजी पार्टी के समर्पित नेता रहे

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!