29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में पांगरी फाटे पर युवक को गोली मारने की घटना निकली मनगढ़ंत, पुलिस की जांच से हुआ खुलासा, युवक द्वारा अवैध हस्त निर्मित पिस्टल से फायर करने के दौरान लापरवाही पूर्वक खुद को घुटने में मार ली गोली

कल रात करीबन 8 बजे खकनार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति पांगरी फांटे पर गोली लगने से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती हुआ है। गोली चलने की घटना की तस्दीक व जांच हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में खकनार पुलिस घटना स्थल पहुंची। घटना स्थल की जांच एवं आसपास पूछताछ करते ज्ञात हुआ कि उक्त घायल व्यक्ति ने अवैध हस्त निर्मित पिस्टल से लापरवाही पूर्वक फायर करने के दौरान खुद को ही गोली मारकर घायल कर लिया। फिर पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए किसी अन्य व्यक्ति द्वारा गोली मारने की मनगढ़त कहानी रच ली और पिस्टल को छुपा दिया गया जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है। युवक का नाम प्रवीण पिता अशोक गायकवाड़ निवासी खकनार है। पुलिस को घटना स्थल पर बारीकी से जांच करते किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होना प्रतीत नहीं हुआ। उक्त व्यक्ति द्वारा पिस्टल से फायर करने के दौरान लापरवाही पूर्वक स्वयं के पैर में गोली मार ली गई। घायल युवक अवैध हथियार के कैरियर का कार्य करता है। युवक द्वारा अवैध हथियार रखने एवं लाने ले जाने का अवैध कार्य करने पर खकनार पुलिस द्वारा उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल युवक बुरहानपुर जिला अस्पताल में भर्ती है।

Related posts

पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चौहान के नाम के शिलालेख नाली से बरामद, राजपूत समाज एवं करनी सेना ने रोष जाहिर करते हुए किया शुद्धिकरण

Public Look 24 Team

मकान बनाने का सपना अधूरा, कौन करेगा पूरा,मचा हड़कंपवसूली के आदेश

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में वीरांगना अमृता देवी विश्नोई की याद में मनाया पर्यावरण दिवस

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!