25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले के मालीवाड़ा हनुमान मंदिर में मूर्ति से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरों की मदद से 2 घंटे में हुआ गिरफ़्तार। पुलिस अधीक्षक ने सभी त्यौहार सद्भावना पूर्वक से मनाने की आमजन से की अपील

आरोपी- सतीश चौहान

पिछले कई घटना क्रमों की तरह एक बार फिर पुलिस ने बेहद तेज़ी-फुर्ती के साथ काम करते हुए एक विवादास्पद घटनाक्रम का निराकरण कुछ घंटों में कर दिया। कल दिनांक 02.05.22 की शाम एक व्यक्ति द्वारा मालीवाड़ा हनुमान मंदिर में मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चार टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 246/22 धारा 295 ipc का दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने तत्काल क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फ़ुटेज के माध्यम से पुलिस ने कुछ ही घंटों में ही आरोपी की पहचान कर ली। आरोपी सतीश पिता दिवाकर चौहान जाति बड़गुर्जर, उम्र 28 साल, निवासी राजघाट चकला तिराहा के पास* को गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले दिनों की कई घटनाओं में पुलिस ने तत्काल मोर्चा सँभालते हुए कुछ ही घण्टो में आरोपियों को धर-दबोचा है। हाल की कुछ घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा ने आमजन से शांतिपूर्ण तरीके से अपने त्यौहार मनाने की अपील की है।* पुलिस द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था करते हुए पूरी तैयारी की गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया है। पूरे शहर में मोबाइल पैट्रोलिंग पार्टी, फिक्स पॉइंट्स, क्विक रिएक्शन फोर्स, रिज़र्व फोर्स सभी पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे। चप्पे-चप्पे पर लगे सीसीटीवी कैमरों से शहर के सभी चौराहे, मार्ग, धार्मिक स्थल , संवेदनशील स्थानों सभी की 24×7 निगरानी सीधे कंट्रोल रूम से की जा रही है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में पुलिस-प्रशासन की मेहनत व जनता के सहयोग से निर्विघ्न सम्पन्न हुआ गणपति विसर्जन।

Public Look 24 Team

महाजनापेठ में महिला द्वारा अनैतिक कृत्य के आरोप में पुलिस महिला सहित युवक युवती को लेकर गयी थाने, मोहल्ले वासियों ने की थी अनैतिक कृत्य संचालन की शिकायत

Public Look 24 Team

कॅरिअर सप्ताह के चौथे दिन बैंक प्रबंधक द्वारा किया मार्गदर्शन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!