29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में आबकारी विभाग ने जिले की विभिन्न मदिरा दुकानों की आकस्मिक जांच की

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.सी.चौधरी के मार्गदर्शन में जिले की कंपोज़िट मदिरा दुकान सिंधीबस्ती, आलमगंज, निम्बोला, झिरी, खड़कोड, दर्यापुर, फोपनार, अम्बाड़ा इत्यादि क्षेत्रों में मदिरा दुकानों में आहाता खोलकर मदिरापान रोकने हेतु जिले की शहरी/ग्रामीण क्षेत्र की मदिरा दुकानों की जाँच कर निरीक्षण की कार्यवाही की गई। इस दौरान उक्त मदिरा दुकानों में आहाता संचालित होना नहीं पाया गया। यह कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सुनील भोजने, श्री शंकर सिंह डाबर, श्रीमती अभिलाषा वर्मा सहित आरक्षक द्वारा की गई।वहीं दोपहर पश्चात ग्रामीण क्षेत्र की मदिरा दुकान खामनी, बक्खारी, सीएल शाहपुर, एफएल शाहपुर, दापोरा, ईच्छापुर, अडगांव, नाचनखेडा में भी जांच की गई। उक्त मदिरा दुकानों में भी आहाता संचालित नहीं होना पाया गया। जिला आबकारी अधिकारी श्री चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मदिरा दुकानों का निरीक्षण एवं जांच संबंधी कार्यवाही जारी रहेंगी।

Related posts

बुरहानपुर में एलटीटी बनारस ट्रेन नंबर 12167 12168 के स्टापेज की हुई अधिकृत घोषणा

Public Look 24 Team

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनाओं को मिले स्वीकृति पत्र

Public Look 24 Team

केन्द्रीय मंत्री तोमर नामांकन दाखिल कर करेंगे जनसभा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!