25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में कलेक्टर ने एक प्राचार्य को किया निलंबित, 33 विद्यालयों के प्राचार्यों को कारण बताओं नोटिस किये जारी

बुरहानपुर- विदित है कि जिले में वर्ष 2007 या उससे पहले जन्म लेने वाले (15 से 18 आयु वर्ग के) विद्यार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण कार्य जारी है। विद्यार्थियों के टीकाकरण हेतु विद्यालयों के प्राचार्यो की जिम्मेदारी तय की गई है। टीकाकरण कार्य में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति ना मिलने पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अप्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कृत्य उदासीनता एवं पदेन दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण अधिनियम के तहत आदेशों की अवेहलना के मद्देनजर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए संबंधित प्राचार्य को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा 33 विद्यालयों शा.उ.मा.वि.शेखापुर, शा.उ.मा.वि. नावरा, , शा.उ.मा.वि.तुकईथड़, शा.उ.मा.वि.परेठा, शा.उ.मा.वि.देड़तलाई, शा.उ.मा.वि.खातला, शा.उ.मा.वि.बोरीबुजुर्ग, शा.उ.मा.वि.डोइफोड़िया, शा.उ.मा.वि.उर्दू हरीरपुरा, शा.कन्या उ.मा.वि.उर्दू बहादरपुर, शा.उ.मा.वि.उत्कृष्ट धुलकोट, शा.उ.मा.वि.उर्दू लालबाग, शा.उ.मा.वि.सुभाष उत्कृष्ट बुरहानपुर, शा.कन्या उ.मा.वि.बुरहानपुर, शा.मॉडल उ.मा.वि.अम्बाडा, शा.उ.मा.वि.फोफनार, शा.उ.मा.वि.दापोरा, शा.उ.मा.वि.सिरपुर, शा.उ.मा.वि.नेपानगर, शा.उ.मा.वि.दर्यापुर, शा.उ.मा.वि.लालबाग, केन्द्रीय विद्यालय नेपानगर, पांतोडा, धुलकोट, अम्बा, खकनार, सिवल, पीपलपानी, मांडवा, आमुल्लाखुर्द, महलगुराडा इत्यादि विद्यालयों के प्राचार्यो को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है तथा शासकीय उर्दू उ.मा.विद्यालय खैराती बाजार के प्रभारी प्राचार्य श्री मोहम्मद अनीस को विद्यालय में सबसे कम टीकाकरण होने पर निलंबित किया गया है।

Related posts

बुरहानपुर जिले की सोसायटियों में किसानों को नही मिल पा रहा है पोटाश एवं यूरिया,प्रगतिशिल किसान संगघठन के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team

पिपलौदा लूट का सनसनीखेज पर्दाफाश, दाहोद गैंग के तीन बदमाश झाबुआ पुलिस गिरफ्त में

Public Look 24 Team

बुरहानपुर महापौर ने हरीरपुरा उर्दू गर्ल्स स्कूल में निर्मित होने वाले दो कक्षों का किया भूमि पूजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!