28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश वर्षाऋतु समस्याएँ/ समाधान स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

बुरहानपुर जिले में तेजी से फैल रहा आई फ्लू का इंफेक्शन, जानिएं इसके लक्षण और क्या है बचाव के उपाय ?

बरसात के मौसम में आंखों का इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) आंखों की एक बीमारी है, जिसे आंख आना,आंखों का गुलाबी होना या पिंक आई भी कहते हैं.

क्या है आई फ्लू के लक्षण (Eye Flu Symptoms)
आंखों के होने वाले इन्फेक्शन को आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं. इसमें इंफेक्शन होने वाले व्यक्ति की आंखें लाल हो जाती है. इसके साथ ही आंखों से पानी निकलता रहता है और सूजन हो जाती है. जिस कारण आंखों से साफ नहीं दिखता.

कैसे फैलता है ये संक्रमण ( Eye Infection)
अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो आपको यह वायरस हो सकता है. यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले आंसुओं के संपर्क में आने से  संक्रमण बढ़ जाता है. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के खांसी के दौरान छींकने से भी संक्रमण फैल सकता है.

Eye FLU से बचने के उपाय 

थोड़े-थोड़े समय पर अपने हाथों की सफाई करें.

आंखों को बार-बार न छुएं.

अपने आसपास सफाई रखें.

अपनी आंखों को समय-समय पर धोएं.

अगर बाहर जाना ज्यादा जरूरी है तो काला चश्मा पहन कर जाएं.

पीड़ित व्यक्ति से आई कांटेक्ट बनाने से बचें.

संक्रमित व्यक्त के बेड, तौलिया या कपड़े इस्तेमाल न करें
आंखों में ज्यादा दर्द होने पर करें ये उपाय

थोड़ी-थोड़ी देर पर ठंडे पानी से आंख धोएं.

इसके अलावा गुलाब जल से आंख धोने से आंखों का इन्फेक्शन कम हो जाता है और आंखों की गंदगी हट जाती है.

कितने दिन में ठीक होगा आई फ्लू
आई फ्लू ठीक होने में  5 से 10 दिन का समय लग सकता है.

क्या न करें 

अगर आपको आंखो का इंफेक्शन हो जाए तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें.

इसके बाद कहे अनुसार नियमित दवा लें.

अपनी उपयोग की चीजें, जैसे- तौलिया और रूमाल किसी के साथ शेयर न करें.

आंखों के इंफेक्शन होने पर चश्मे का प्रयोग करें, भूलकर भी लेंस न लगाएं.

इंफेक्शन होने के बाद घर पर ही रहें, अगर आप बाहर जाएंगे तो इससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाएगा.

कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण कम करने के उपाय

आंखों में जलन और खुजली होने पर दवा डालें.

किसी भी तरह के साबुन से अपने चेहरे को न धोएं.

कभी भी हाथों से आंख को न रगड़ें

कभी भी बाहर से आने के बाद सबसे पहले अपना हाथ साफ करें, उसके बाद अपनी आंखों को साफ करें.

आई ड्रॉप डालने से पहले भी अपने हाथ को अच्छे से साफ कर लें.

Related posts

देश में इमरजेंसी जैसा माहौल,राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं की तो सड़क से सदन तक करेंगे आंदोलन – रिंकु टांक,
कांग्रेसियों ने शुरू किया संकल्प सत्याग्रह , तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

Public Look 24 Team

पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने सुनसान जगह पर पेड़ पर फंदा डालकर लगाई फांसी।

Public Look 24 Team

अतिथि शिक्षकों के लिए खुश खबर- मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना तक बढ़ा, आदेश जारी , देखिये आदेश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!