27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में पुलिस के सतत प्रयासों से नीमसेठी जंगल कटाई में शामिल 6 लोगों ने धुलकोट चौकी पर किया आत्मसमर्पण। अग्रिम कार्यवाही हेतु सभी आरोपियों को किया गया वन विभाग के सुपुर्द।

नीमसेठी जंगल कटाई में लिप्त नवाड़ पटेल मगन सोलंकी को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार।

अवैध अतिक्रमणकारियों से निपटने के लिए बुरहानपुर पुलिस एक्शन मोड में। पिछले 24 घंटो में पुलिस ने जंगलों को बर्बाद करने वाले 20 अतिक्रमणकारियों पर की कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंग कनेश के मार्गदर्शन में बुरहानपुर पुलिस लगातार वन अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने का प्रयास कर रही है। वन अतिक्रमणकारियों की चुनौती से निपटने के लिए बुरहानपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। प्रभावी रणनीति तैयार योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि आज नीमसेठी की जंगल कटाई में शामिल 6 लोगों ने धुलकोट चौकी पर आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले 01)सेवक राम पिता धरम सिंह बारेला उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बेल्थड (02)टेमर सिंह पिता नाहर सिंह बारेला उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम सराय (03) भीमा पिता काशीराम बारेला उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बेल्थड (04) इरु पिता चमारीया बारेला उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम सराय (05) शांतिलाल पिता रेवल सिंह बारेला उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम उतांबी (06) मंसाराम पिता हर सिंह जाति बारेला उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सराय ने आत्मसमर्पण किया है जिन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया है।
पुलिस द्वारा लगातार वन अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। नीम सेठी के जंगल की कटाई में शामिल उतांबी निवासी नवाड़ पटेल मगन सोलंकी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया था। जंगल कटाई में उसके साथ शामिल 06 अतिक्रमणकारियों ने आज धुलकोट चौकी पर आत्मसमर्पण किया है। इस तरह पिछले 24 घंटों में पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस ने वनभूमि पर अतिक्रमण कर जंगलों को बर्बाद करने वाले 20 लोगों पर कार्यवाही की है। अतिक्रमनकारियों से आत्मसमर्पण करवाने की कार्यवाही में धुलकोट चौकी प्रभारी एएसआई सुरेंद्र राजपूत, प्र आर प्रताप तोमर, प्रआर जितेन्द्र रावत, प्रआर खूम सिंग, प्रआर हल्के राम, आर. मनोज, आर. अनिल, सैनिक रघुनाथ, सैनिक विजय शंकर का सराहनीय कार्य रहा।

संकलन- इकबाल अंसारी

Related posts

सिटी फोरेस्ट‘‘ विकसित करने हेतु पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने अधिकारियों के साथ किया स्थल निरीक्षण

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से स्थैतिक निगरानी दलों की लोकेशन एवं अंतर राज्यीय बार्डर चेक पाईंट का किया अवलोकन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में जनजातीय विभाग में 16 शिक्षकों की नियुक्तियां शंकास्पद – सहायक आयुक्त ने जारी किया आदेश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!