29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चों को गोद में लेकर झूमें कलेक्टर, उत्साह एवं आनंद के साथ बच्चों को किया घर की ओर रवाना

बुरहानपुर-प्रोजेक्ट मुस्कान का मुख्य उद्देश्य अतिकम वजन एवं कम वजन वाले बच्चों के स्वास्थ्य सुधार एवं उनका वजन सामान्य श्रेणी वाले बच्चों की तरह हासिल करना है, ताकि जिले का हर बच्चा हष्ट-पुस्ट और स्वस्थ्य रहें। यह बात आज कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री प्रवीण सिंह ने जिला चिकित्सालय एएनएमटी सेंटर में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र से स्वस्थ्य बच्चों को डिस्चार्ज करते हुए कही।
सामने आने लगे सकारात्मक परिणाम
90 प्रतिशत बच्चों के वजन में हुई वृद्धि, बेहतर हुआ स्वास्थ्य
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि बुरहानपुर जिले के खकनार, नेपानगर, धुलकोट सहित सभी पोषण पुनर्वास केन्द्र की क्षमता बढ़ाई गई है। वर्तमान में इन पोषण पुनर्वास केन्द्रों में बच्चों की विशेष देखभाल की जा रही है। जिला मुख्यालय स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र से आज 14 दिवस पूर्ण होने के उपरांत बच्चों का बेहतर वजन एवं स्वस्थ्य होने पर उन्हें उनके घरों पर खुशी-खुशी पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 90 प्रतिशत बच्चों के वजन में वृद्धि देखने को मिली है जो बहुत ही खुशी की बात है। सोमवार से 150 नवीन बच्चों एवं उनकी माताओं की देखभाल एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। प्रोजेक्ट मुस्कान जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण अभियान है। इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने सभी आम जनमानस से अनुरोध किया है कि इस अभियान से जुड़कर सहयोग करें।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह की उपस्थिति में आज 14 दिवस उपचार के उपरांत एएनएमटीसी में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र से स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के अनुसार बच्चों के लिए उत्साहित एवं आनंदित वातावरण बनाकर उन्हें अपने-अपने घर की ओर रवाना किया गया। इस खुशी के वातावरण में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अपने आपको रोक नहीं पाये और बच्चों को गोद में लेकर झूम उठे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सिसोदिया, बच्चें, अभिभावकगण, डॉ. गौरव थावानी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। डिस्चार्ज किये जा रहे प्रत्येक बच्चे तथा माताओं को आवश्यक सामग्री के साथ मेडिकल किट प्रदाय की गई तथा उन्हें आवश्यक समझाईश भी दी गई।
इस अवसर पर नेपानगर जागृति कला केन्द्र के श्री मुकेश दरबार के मार्गदर्शन में उनकी टीम के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थितजनों को अपनी ओर आकर्षित किया

Related posts

प्रवेश परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन कि अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक बढ़ी परीक्षा की तिथि-11 फरवरी, 2023 दिन शनिवार

Public Look 24 Team

अवयस्क बालिका को बहला फुसलाकर ले जाकर शारीरिक शौषण करने वाले आरोपी को 20 वर्ष सश्रम कारावास एवं 12000 रू के अर्थदण्ड से दंडित किया।

Public Look 24 Team

55वें शिवडोला में तीन लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुएअधिष्ठाता भगवान सिद्धनाथजी महादेव ने भक्तों को दिए दर्शन, 25 झिलमिल झांकी, 19 लोकनृत्य दल, सात अखाड़े, 10 ढोल-ताशा पार्टी, दो नगाड़ा दल, एक भजन मंडली, दो घुड़सवार, एक लाइटिंग लवाजमा हुए शामिल, 80 से अधिक सेवा स्टॉल पर लगाया भोग

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!