28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में महाराष्ट्र से गन्ना कटाई के लिए मजदूर लेने आए लोगों से मारपीट कर करीबन सवा चार लाख रुपए लूटने वाले आरोपियों में से 3 आरोपियों को निंबोला पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपियों के पास से ढाई लाख नकदी व चार मोबाइल जप्त।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में थाना निंबोला पुलिस ने जिला बीड महाराष्ट्र से गन्ना कटाई के लिए धुलकोट क्षेत्र के ग्राम सुक्ता में मजदूर लेने आए फरियादी साईनाथ व उसके साथियों से मारपीट कर रुपए छीनने वाले आरोपियों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 10/10/2022 को फरियादी साईंनाथ मराठा, उम्र 30 वर्ष निवासी जिला बीड महाराष्ट्र ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मैं अपने साथियों मगन, गवली, भोला के साथ गन्ना कटाई के लिए दिनांक 09/10/22 को ग्राम सुकता में मजदूर लेने आया था। जहां गांव के ही ईश्वर बारेला और उसके साथ मौजूद मजदूरों से हम गन्ना कटाई के बारे में बात करने लगे। बातचीत के दौरान ही वे लोग गाली गलौज करते हुए हमारे साथ मारपीट करने लगे। उन लोगो ने मेरे पास से 2 लाख 50 हजार नगद और महाराष्ट्र ग्रामीण बैक का ए.टी.एम कार्ड व हमारे मोबाईल छीन लिये। इस प्रकार ईश्वर बारेला और उसके साथी मजदुरो ने मेरे साथ मारपीट कर मेरे पैसे,ए.टी.एम कार्ड और हमारे मोबाइल छीन लिये।रिपोर्ट पर थाना निंबोला पर अप. क्र. 576/2022 धारा 347,348,395,294,323,190 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना निंबोला प्रभारी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी निम्बोला एवं टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी करते आरोपी (1) ईश्वर पिता महारसिंग बारेला उम्र 27 साल निवासी ग्राम सुक्ता (2)दिलीप पिता महारसिंग जाति बारेला उम्र 32 साल निवासी ग्राम सुक्ता एवं (3) ध्यानसिंग पिता चमारसिंग अजनारे उम्र 22 साल निवासी ग्राम पिपराना को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों से ढाई लाख रुपए व 4 मोबाईल जप्त किए गए है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी किया जाना शेष है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निंबोला हंस कुमार झिंझोरे, एएसआई रोहित यादव, एएसआई कमलेश कुशवाह, आर.गगन, आर. रंजीत का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

परिचय पत्र वितरण कर मतदान करने की दिलाई शपथ

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में शीतकाल में तापमान में गिरावट के कारण बदला स्कूलों का समय , कलेक्टर ने दिये आदेश

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 20 वर्ष सश्रम कठोर कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!