29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन और टेबल टेनिस खिलाड़ियों का मेक्रोविजन अकादमी में होगा आवासीय प्रशिक्षण, दापोरा की खो-खो खिलाड़ी के समस्त खेल खर्च उठायेगी अकादमी

भोपाल में ‘पंख’ खेल उपलब्धि पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे दापोरा गांव की राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी सुरेखा कानोजे को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और श्री आनंद प्रकाश चौकसी जी द्वारा पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर पंख और बंसल ग्रुप के मध्यम से श्री आनंद प्रकाश चौकसे ने सुरेखा कानोजे को अपने मार्गदर्शन में लिया है । उसके खेल से जुड़े सारे खर्चे को चौकसे जी द्वारा वहन किया जाएगा और साथ ही चौकसे जी ने 30 से 40 राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन और टेबल टेनिस खिलाड़ियों के आवास और प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्य की भरपूर सराहना की और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की समस्त गतिविधि के बारे में चौकसे जी से बात हुई। सभी ने आनंद प्रकाश चौकसे जी के इस महत्वपूर्ण कदम से खेल के क्षेत्र मे रूचि रखने वाले युवाओं को एक नई दिशा दशा के लिए भरपूर प्रशंसा मिली।

Related posts

12 वर्षीय बालिका का बलात्कार करने वाले दो बुजुर्ग आरोपीयों को आजीवन कारावास।

Public Look 24 Team

केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव “राग तरंग 2022” हुआ संपन्न।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के ग्राम मोहम्मदपुरा में राशन की दुकान का बुरहानपुर विधायक शेरा भैया ने किया उद्घाटन ,लम्बे समय से ग्रामवासी परेशान थे। अब खुशी की लहर और राशन कार्ड वितरण किए

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!