28.1 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
बुरहानपुर जिलाब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशवर्षाऋतु

बुरहानपुर जिले में लगातार बारिश से प्रशासन ने किया जारी किया अलर्ट, ताप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर, नेपानगर, फोफनार, खकनार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ जैसे हालात, जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त

Spread the love

बुरहानपुर जिले में कल रात से लगातार रिमझिम और झमाझम बारिश होने के कारण नदी नाले सब उफान पर है। शनिवार को दिनभर बारिश होने के साथ ही बैतूल के पारस डैम के गेट खोलने के बाद ताप्ती नदी में बाढ़ आ गई। शाम 4 बजे तक ताप्ती नदी खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह निकली। राजघाट का लालदेव मंदिर, जैनाबाद की पुलिया के पास से पानी गुजर रहा है। बारिश और बाढ़ के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया।

आज जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिलेवासियों से अनुरोध है कि जलभराव वाले स्थानों पर ना जाए, पुल के ऊपर से पानी जाने की स्थिति में पुल क्रॉस ना करें,अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले एवं अपने घर पर ही सुरक्षित रहें–अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाड़े


नेपानगर,फोपनार खकनार में भी बाढ़ के हालात होने पर पुलियाएं डूबने से महाराष्ट्र सहित 90 गांवों का संपर्क टूट गया। ताप्ती जल आयोग के अनुसार ताप्ती नदी पर 220.800 खतरे का निशान है। बाढ़ आने के बाद दोपहर तक जलस्तर 223.500 दर्ज किया गया। शहर में बारिश होने के कारण भी इसका असर ताप्ती नदी के जलस्तर पर देखने को मिला। जबकि नदी में बाढ़ आने का मुख्य कारण प्रदेशभर में हो रही बारिश के चलते बैतूल जिले के पारस डैम के गेट खोलने एवं उतावली नदी सहित पहाड़ी नदियों में बाढ़ की स्थिति बनने से इसका असर ताप्ती नदी में देखा गया। शहर में भी जलभराव के हालत होने से शनवारा, बुधवारा सहित अन्य चौराहे जलमग्न।

Related posts

विधायक शेरा भैया और जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर पहुंचे फोफनार और जासोंदी, ग्रामीणों से की मुलाकात, मदद का दिया भरोसा

Public Look 24 Team

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डोईफोडिया में नोडल अधिकारी द्वारा छात्राओं को वितरित किए गये परिचय पत्र

Public Look 24 Team

बुरहानपुर आयुर्वेदिक महाविद्यालय को 2025-26 हेतु मिली मान्यता-अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team