27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में वन विभाग के डिपो में घुसकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए तोड़फोड़ करने वाले 36 आरोपियों को लालबाग पुलिस ने सूचना मिलने के एक घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए कल रात रेणुका फॉरेस्ट डिपो में बंद 4 आरोपियों को छुड़ाने के लिए डिपो के अंदर घुसकर तोड़फोड़ कर फॉरेस्ट के स्टॉफ से मारपीट करने वाले 36 आरोपियों को सूचना मिलने के एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। फरियादी फॉरेस्ट गार्ड संतोष कलम ने थाना लालबाग पर शिकायत दर्ज करवाई कि वन अपराध में लाए गए चार आरोपियों को छुड़ाने हेतु ग्राम बलडी, खामला, ठाठर , गोरखेडा निवासी करीबन 30-40 लोग पिकप वाहन में भरकर आए और फॉरेस्ट डिपो के कम्प्यूटर कक्ष में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए ड्यूटीरत कर्मचारियों के साथ मारपीट की। आरोपियों द्वारा गाली गलौज करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई। शिकायत पर लालबाग पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 78/23 धारा 353,332,147,148,149,427,458,225 आईपीसी व धारा 3, सार्व. संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित की गई । टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर 36 आरोपियों जिनमें 21 पुरुष आरोपी अमर सिंह बारेला, रामदास बारेला, कालू गेंदिया, मोंगलिया , रेमला रडवा, नांदला बारेला, भाया सिंह , रेमला हदू, संजय रेमला, जाम सिंह, आकाश, लाला बारेला, राय सिंग बारेला, नूर सिंह भिलाला, लक्ष्मण बारेला, सूरज बारेला, शांताराम बारेला, पाच्या बारेला, किशन बारेला, प्यार सिंह बारेला , रेवाराम बारेला एवं 15 महिला आरोपियों में फुंदीबाई , मुरीबाई, सेमीबाई, मीराबाई , दुलाबाई , रुजलीबाई, अंजारीबाई, मीराबाई, डूरीबाई, रिछाबाई , रुखियाबाई, बाटी बाई, बनाबाई, गुंदाबाई , ज्योतिबाई सभी आरोपीगण निवासी ग्राम बल्डी, खामला, ठाठर, गोरखेड़ा , थाना निंबोला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में नवाड़ का पटेल रेमला हदू शामिल है जिसके पास से पुलिस द्वारा एक डायरी जप्त की गई है जिसकी प्रथमदृष्ट्या जांच करने पर वन अतिक्रमणकारियों से पैसों का लेनदेन करने की बात सामने आई है। पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना में आरोपी से पूछताछ एवं डायरी की जांच पड़ताल की जा रही है।

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फारेस्ट विभाग में तोड़फोड़ करते आरोपी

Related posts

अवैध रूप से गौवंश का परिवहन करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 2 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के प्रतापपुरा में बंद पडे खंडहर मकान में संदिग्ध अवस्था में मिला बालिका शव, दो दिनों से अपने घर से खेलते हुए लापता थी बालिका, हत्या की आशंका, पुलिस जाँच में जुटी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला न्यायालय में गरिमामय वातावरण में मनाई गई भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की 133 वी जयंती

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!