28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में विवाह समारोह में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल होने पर मैरिज गार्डन हुए सील,
हुसैन मैरिज गार्डन, मोमिनपुरा जमातखाना एवं मंगल परिसर शाहपुर पर कार्यवाही हुई एफआईआर दर्ज

बुरहानपुर- जिले में कोरोना को जड़ से उखाड़ फैकने के लिए जिला प्रशासन की टीम नये-नये तरीको से कार्यवाही कर रही है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार गंभीरता से निर्देशों का पालन करते हुए समस्त जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण सजग होकर मैदानी स्तर पर कार्य कर रहे है।
प्राप्त निर्देशों के परिपालन में आज कोविड प्रोटोकाल उल्लघंन के मामलों में कार्यवाही की जा रही है एवं यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी। अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दिवान ने संयुक्त रूप से हुसैनी मैरिज गार्डन तथा मोमीनपुरा जमातखाना में हो रही शादी समारोह कार्यक्रम में कार्यवाही करते हुए दोनों मैरिज गार्डन को सील कर दिये है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री के.आर.बड़ोले ने छत्रपति शिवाजी मराठा भवन लालबाग में विवाह अनुमति में 50 से अधिक व्यक्ति होने पर थाना प्रभारी लालबाग के साथ एफआईआर दर्ज करायी है। वहीं नायब तहसीलदार श्री गोविंद सिंह रावत द्वारा मंगल परिसर शाहपुर में विवाह समारोह में 50 से अधिक व्यक्ति होने पर मंगल परिसर को सील कर एफआईआर दर्ज की गयी।
जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य कोरोना की चेन को तोड़ना है, यह तभी संभव होगा, जब जिले का प्रत्येक नागरिक कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णताः से पालन करना सुनिश्चित करेंगा। जिला प्रशासन सदैव आपसे अपील करता है कि कोरोना को हराने की इस लड़ाई में जिला प्रशासन का सहयोग देते हुए कोविड के नियमों का पालन अवश्य करें।  

Related posts

लालबागवासियों को शीघ्र मिलेगा ओवर ब्रिज का लाभ,सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

Public Look 24 Team

मालवी निमाड़ी अकादमी की मांग के समर्थन में उतरे सैकड़ों लोग ,मालवा निमाड़ अंचल में जोर शोर से चला हस्ताक्षर अभियान

Public Look 24 Team

एशियन थाई बाक्सिंग चैंपियनशिप में बुरहानपुर जिले के खिलाड़ियों ने की भागीदारी, लाये स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!