29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अधिकारी/कर्मचारी संगठन नियुक्ति/ मनोनयन बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में शिक्षा विभाग में भी शिक्षा अधिकारी रविन्द्र महाजन और जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त भी रविन्द्र महाजन, जाने क्या है मामला ?

बुरहानपुर जिले में शिक्षा विभाग एवं जनजाति विभाग में दोनों जगह रविंद्र महाजन को प्रभार दिया गया है, आप इसे अन्यथा ना लें क्योंकि एक रविंद्र महाजन शिक्षा विभाग में जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बम्भाडा के प्राचार्य है और उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभारी बनाया गया है और दूसरे रविन्द्र महाजन जनजाति विभाग में है । दोनों अलग अलग है बस नाम एक है । आज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला खकनार के प्राचार्य ने बुरहानपुर जिला जनजाति विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि यहाँ पदस्थ लखनलाल अग्रवाल सेवानिवृत्त हो चुके हैं इनके स्थान पर श्री महाजन को प्रभार सौंपा गया है। इस अवसर पर कर्मचारी महासंघ, संयुक्त मोर्चा, अपाक्स संगठन, अजाक्स संगठन सहित सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएँ दी ।

Related posts

ग्रीन पास नही होने पर ऑटो एवं एप्पे चालकों पर यातायात विभाग की चालानी कार्यवाही-

Public Look 24 Team

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 2600 रुपये का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team

चार वर्षिय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले चचरे भाई को आजीवन सश्रम कारावास एवं 10 हजार रू. के अर्थदण्डित से दंडित किया।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!