27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर पुलिस ने जनता के लिए जारी किया अलर्ट,ताप्ती नदी के घाटों/किनारों पर न जाएं, बैतूल के पारस डेम के गेट खोलकर छोडा गया 117 क्युमेक्स (क्यूबिक मीटर/सेकंड) पानी

बुरहानपुर – बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशानुसार बुरहानपुर पुलिस ने अलर्ट जारी कर आम जनता को आगाह किया है कि आज दिनांक 11.07.22 को सुबह 6 बजे बजे ताप्ती नदी के बैतूल स्थित पारस डेम के गेट खोलकर 117 क्युमेक्स (क्यूबिक मीटर/सेकंड) पानी छोड़ा गया है जिससे बुरहानपुर जिले में ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। ताप्ती नदी के जलस्तर के बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिले में ताप्ती नदी के किनारों व घाटों पर सावधानी रखने की आवश्यकता है। बैतूल व बुरहानपुर जिले में हो रही बारिश से ताप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अतः जन सामान्य को यह सूचना देते हुए सावधान किया जाता है कि शहर में ताप्ती नदी के किनारों पर/घाटों पर जैसे राजघाट, सतियारा घाट, नागझिरी घाट, पीपल घाट आदि व देहात में नदी के आसपास के क्षेत्र/गाँवो के लोग अधिक सतर्क रहकर नदी के किनारों/घाटों पर न जाएं। बैतूल से सूचना प्राप्त होने पर एहतियातन पुलिस टीम व होम गार्ड की रेस्क्यू टीम को अलर्ट पर रखा गया है। बुरहानपुर पुलिस ने इस अलर्ट का पालन करने की अपील जनता से की है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में शनवारा चौराहा बना तालाब, आरको काम्पलैक्स की बेसमेंट की दुकानों में भरा पानी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले की प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्थाओं के संचालकों के लिये आयोजित हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Public Look 24 Team

ग्राम चापोरा में नेचुरोपैथी के माध्यम से इलाज पर व्याख्यान का आयोजन का आज 29 मई 2022 शाम 6 बजे

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!