27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर पुलिस, प्रशासन एवं वन विभाग के अमले ने घाघरला वन क्षेत्र पहुंचकर अवैध वन अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा।जिला कलेक्टर एवं एस.पी. सहित पूरे फोर्स ने दुर्गम जंगल में जाकर की सर्चिंग।

नेपानगर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाघरला के जंगल में वन कटाई को लेकर घाघरला के ग्रामवासियों द्वारा दिनांक 28/11/22 को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की गई थी। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अलग अलग टीमें बनाई गई थी जिनके द्वारा खरगोन बड़वानी जाकर अतिक्रमणकारियों के बारे में जानकारी निकाली गई । घाघरला वन क्षेत्र में रह रहे स्थानीय अतिक्रमणकारियों के निवास पर दबिश दी गई । पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही कर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया गया था। प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे के माध्यम से जंगल के अतिक्रमण की जानकारी जुटाई गई थी। बचे हुए कुछ अतिक्रमणकारियों के जंगल में छुपे होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिन्हे भी आज खदेड़ा गया। आज जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं वन मंडलाधिकारी करीबन 300 की संख्या में मौजूद दल बल के साथ दुर्गम रास्तों से पैदल चलकर अंदर स्थित दुर्गम स्थान घाघरला कुंड और कुबेर देव पहुंचे जहां अवैध वन कटाई की शिकायत प्राप्त हो रही थी। टीमों द्वारा फॉरेस्ट की पूरी सर्चिंग की कार्यवाही कर जंगल को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाया गया। वर्ष 2020 में भी पुलिस द्वारा इस तरह की कार्यवाही की गई थी। समस्या के निराकरण हेतु अधिकारियों द्वारा गांव के लोगों से संवाद भी किया गया और उन्हें समस्या के निराकरण हेतु आश्वस्त कर जंगल की कटाई रोकने में वन विभाग की मदद करने एवं पूरी तरह सजग रहने के बारे में बताया गया। समस्या का स्थाई समाधान निकालने हेतु घाघरला के अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्र में वन चौकी भी बनाई जाएगी जहां पूरे समय वन सुरक्षा कर्मी तैनात रहकर जंगल की निगरानी करेंगे।

Related posts

मध्यप्रदेश में धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित व नियम विरूद्ध प्रयोग पर नियंत्रण/कार्यवाही हेतु शासन ने जारी किये दिशा-निर्देश

Public Look 24 Team

पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी की जयंती पर आयोजित होगा भाजपा का कार्यकर्ताओं का महाकुंभ, विशेष तैयारियों को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

Public Look 24 Team

बीएसएनएल टाॅवर हादसे में घायल शेख अहफ़ाज़ शेख यूसुफ़ का देहान्त

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!