28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
कला एवं साहित्य बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समाज संगठन

बुरहानपुर में एक रोज़ा सेमिनार और पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन सोमवार 22 मई 23 को

बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर के वरिष्ट शासकीय शिक्षक, युवा अफ़साना निगार(कथाकार) एवं शायर आरिफ़ अंसारी के शेअरी मजमुआ (काव्य संग्रह) तिलिस्मे ऐहसास का विमोचन समारोह एवं बुरहानपुर के भारत प्रसिद्ध दिवंगत शायर मरहूम अख्तर आसिफ़ की हयातो खिदमात पर सेमिनार का आयोजन फ़ाज़िली उर्दू लिटरेरी एवं वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर के तत्वधान में 22 मई 2023 बरोज़ पीर सुबह 10:00 बजे स्थान: सेवा सदन महाविद्यालय, प्रज्ञा हॉल बुरहानपुर में किया गया है। उक्त कार्यक्रम के संयोजक एवं शिक्षाविद प्रोफेसर असरार उल्लाह अंसारी एवं शायर/शिक्षक शरार आसिफी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन सेवा सदन शिक्षा समिति बुरहानपुर की अध्यक्षा श्रीमती तारिका वीरेंद्र सिंह ठाकुर के द्वारा किया जाएगा। वही काव्य पुस्तिका तिलिसमे एहसास का विमोचन समारोह महाराष्ट्र के शिक्षाविद एवं इकरा एजुकेशन सोसायटी जलगांव महाराष्ट्र के अध्यक्ष हाजी अब्दुल करीम सालार करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युनानी तिब्बी एजुकेशन सोसाइटी बुरहानपुर के सचिव हमीदुल हक़ अंसारी फेहमी, हंसमुख जरीवाला, प्रोफेसर डॉ उस्मान अंसारी, एसएस एमवी कालेज बुरहानपुर के प्राचार्य डॉक्टर अनिल कपड़िया और डॉ एसएम तारिक को आमंत्रित किया गया है। बुरहानपुर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दिवंगत शायर मरहूम अख्तर आसिफ़ हयातो खिदमात पर आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता मोहतरम डॉक्टर नुरुल अमीन परभणी महाराष्ट्र करेंगे। इस्तक़बालिया कमेटी(स्वागत समिति के एम शब्बीर एडवोकेट, अल्ताफ अनवर अंसारी इब्ने अख्तर आसिफ़ मरहूम,डॉक्टर प्रोफेसर मुमताज़ अरशद, मोहम्मद हमीदुल्लाह, खालिद अहमद क़तील और मजहर इस्लाम ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमिनार में मोइनुद्दीन उस्मानी जलगांव, एडवोकेट खलील अंसारी बुरहानपुर, डॉक्टर वसीम इफ्तेखार ग्वालियर, फरजाना अंसारी रिसर्च स्कॉलर, डॉक्टर अशफ़ाक अंजुम जलगांव, सैयद रियासत अली रियासत बुरहानपुर,डॉक्टर दानिश गनी रत्नागिरी महाराष्ट्र, डॉक्टर शबाना निकहत जावरा एमपी, डॉक्टर शहजाद अंजुम आरा बिहार, प्रोफ़ेसर जावेद राना बुरहानपुर, शमीम इक़बाल भिवंडी, ताज मोहम्मद ताज बुरहानपुर, एम मुबीन भिवंडी, अल्ताफ अंसारी रिसर्च स्कॉलर अपने अपने शोध पत्रों का वाचन करेंगे। उक्त कार्यक्रमों का संचालन सेवा सदन महाविद्यालय बुरहानपुर के उर्दू विभाग अध्यक्ष डॉक्टर एसएम शकील और अफजाल अंसारी(वकार आसिफी) करेंगे। यह होंगे मेहमान किराम इकराम अंसारी गब्बू सेठ, उस्ताद जमील असगर, उस्ताद अब्दुल लतीफ शाहिद, फैज़ खालिकी, वाहिद अंसारी, मोहम्मद इस्माइल आलम, अहमद हुसैन अंसारी, अकील औलिया, प्रिंसिपल इमरान अहमद,नदीम फाज़ली भिवंडी, डॉक्टर शकील अंसारी, डॉक्टर अशफाक खान, डॉक्टर अशफाक मशरूवाला,आसिफ़ मिम्बर, मजाज़ आशना, नईम खादिमि, डॉक्टर जलील उर रहमान, नईम न्याज़, वली शमीमी, सरफराज अहमद, शऊर आशना, ज़ाहिद वारसी, बिस्मिल्लाह अदीम, डॉ वासिफ यार, मेहवर हिन्दुस्तानी, आबिद नज़र, अब्दुल वहीद बाबू काका, खुर्शीद फारुकी, शब्बीर साजिद, सलीम शहजाद, मास्टर फजलुर्रहमान, मोहम्मद सलीम पटेल एवं मित्र मंडली, हाजी अतहर हुसैन, मोईन उल्लाह उर्फ़ गुड्डू भाई, कय्यूम अफ़सर, तफजील ताबिश, एडवोकेट आबिद खान तालिब हाशमी, तनवीर रज़ा बरकाती, अब्दुल गफूर अंसारी, जमील अंसारी प्रोफेसर रफीक उल्ला,कमरुद्दीन फलक, सुफियान क़ाज़ी, इकबाल अंसारी, पीर मोहम्मद बागबान, शहबाज़ ख़ान, अमीन खुर्शीद अहमद, इक़बाल मोहसिन, जकी अनवर, ईमरान अंसारी, एडवोकेट सोहेल हाशमी, अहमद जमील कासमी, आरिफ अंसारी, रईस अंसारी, वकार अंजुम, रियाज़ बागबान, बुरहान तनवीर, मेहमूद अंसारी, शकील एजाज़, वलीद शेख़. फ़ाज़िली उर्दू लिटरेरी एवं वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर के समस्त सदस्यों और पदाधिकारियों ने जनमानस और बुरहानपुर के रसिक श्रोताओं से उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में चैत्र नवरात्र एवं रमजान के पूर्व आम जनता को मूलभूत सुविधाए मुहैया करने के समबन्ध में जिला कांग्रेस ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के सभी 160 आज़ेमीन ए हज की दरखास्तें मंज़ूर, मई 2023 में जाएंगे मुकद्दस सफ़र ए हज पर

Public Look 24 Team

पयामे इंसानियत फोरम बुरहानपुर ने स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान ज़िला चिकित्सालय में दूध और बिस्किट वितरित किया

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!