20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
Image default
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर में रविवार को राजघाट पर होगा अभिमंत्रित 3 लाख 25 हजार रुद्राक्ष का वितरण कार्यक्रम, श्रद्धालुओं के लिए यातायात पुलिस का रूट प्लान तैयार , जानिएं किस मार्ग रहेगा पर वाहन प्रवेश रहेगा वर्जित, श्रद्धालुओं से पैदल पहुंचने की अपील।

शहर से कारंज बाजार एवं बाई साहब की हवेली से चकला तिराहा होकर राजघाट जाने वाले रास्ते पर वाहन प्रवेश रहेगा वर्जित। श्रद्धालुओं से पैदल पहुंचने की अपील।

दिनांक 19/02/2023 को शहर के राजघाट पर प्रातः 9:00 बजे से देर रात तक रुद्राक्ष वितरण होना है जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है जिसके अनुसार शहर से कारंज बाजार एवं बाई साहब की हवेली से चकला तिराहा होकर राजघाट जाने के लिए वाहन प्रवेश वर्जित रहेगा। असुविधा से बचने के लिए वाहन की अपेक्षा पैदल पहुंचना सुनिश्चित करें। जैनाबाद की ओर से आने वाले वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था पुल पार करते हुए नीचे उतरकर नदी किनारे गणेश विसर्जन स्थल पर की गई है। असुविधाओ से बचने के लिए जारी रूट प्लान एवं व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

Related posts

नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 10 वर्ष सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

नेपानगर विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

Public Look 24 Team

नेशनल हाईवे एनएचएआई चैयरमेन से सांसद ने की भेंट,नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों के मरम्मत को लेकर रखी बात

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!