27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर में संपन्न हुआ तीन दिवसीय 31 वा राष्ट्रीय फिकही सेमिनार, समापन पर सर्वजनिक सभा का आयोजन हुआ। देशभर के मुफ्तियान और उलेमाओं ने शिरकत करके विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर मंथन करके गाइडलाइन जारी की

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर में तीन दिवसीय 31वा ऑल इंडिया फिकही सेमिनार बुरहानपुर के मुफ्ती, प्राचीन धार्मिक संस्थान मदरसा दारूल उलूम शेख अली मुत्तकी,आदिलपुरा,बुरहानपुर के मुख्य संचालक एवं आयोजन कमेटी के अध्यक्ष हज़रत मुफ्ती रहमतुल्ला क़ासमी के आमंत्रण पर दारुल उलूम शेख अली मुत्तकी, उतावली सराय परिसर बुरहानपुर में अपनी पूरी आबो ताब के साथ संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन में भारत के कोने-कोने से पधारे धार्मिक उलेमाओं और मुफ्तीयान हज़रात ने शिरकत करके मुस्लिम समाजजनों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं एवं धार्मिक मसलों पर मंथन करके प्रस्ताव पारित किया और गाइडलाइन जारी की। इस धार्मिक आयोजन में कुछ सियासी रंग भी नज़र आया। शुभारंभ सत्र में बुरहानपुर के पूर्व विधायक हमीदुद्दीन क़ाज़ी, बुरहानपुर के वर्तमान निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेश सिंह शेरा भैया और जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने शिरकत की और अपना संबोधन पेश किया। बुरहानपुर के विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया के संबोधन में, उनकी भाषा शैली ने उनके भ्राता, दिवंगत सांसद, निमाड़ के जननायक ठाकुर शिव कुमार सिंह की याद को ताज़ा कर दिया। वही इस आयोजन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री जेपी अग्रवाल पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भोपाल के विधायक पीसी शर्मा, निगम अध्यक्ष बुरहानपुर श्रीमती अनीता अमर यादव के प्रतिनिधि के रूप में उनके पति एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमर यादव मुन्ना भैया सहित अन्य नेतागण ने भी इस पवित्र समागम में हाज़री देकर इस आयोजन से जुड़ने का मैसेज दिया। इस आयोजन में समापन सत्र में नगर के पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल ने भी शिरकत करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान सांसद,पूर्व निगम अध्यक्ष सहित अन्य राजनेताओं को भी इस समागम में शरीक होने का न्योता दिया गया था लेकिन किन्ही अपरिहार्य कारणों से ये नेतागण इसमें शरीक नहीं हो सके। तीन दिवसीय आयोजन में भारत के विभिन्न कोनों से आए मुफ्तीयान और धार्मिक उलेमाओं ने देश के मुस्लिम समाजजनों की ज्वलंत समस्याओं पर अपने अपने शोध पत्रों और व्याख्यान से उपस्थित मुस्लिम समाजजनों को लाभान्वित किया। इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में मुफ्ती मोहम्मद सुफियान क़ासमी साहब (मोहतमिम दारुल उलूम देवबंद वक्फ) हज़रत मौलाना खालिद सैफ उल्लाह रहमानी साहब (महासचिव ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और ऑल इंडिया फीका एकेडमी) मुफ्ती अतीक अहमद बस्तवी, मुफ्ती अहमद साहब देवला,मुफ्ती सैयद सादिक मोहिउद्दीन साहब हैदराबाद, मुफ्ती नज़ीर अहमद कश्मीरी,मुफ्ती जुनेद अहमद फ्लाही इंदौर, मुफ्ती अबुल कलाम क़ासमी भोपाल, जमीअत उलमा मध्य प्रदेश भोपाल के अध्यक्ष मुफ्ती अहमद साहब, जमीअत उलमा मध्य प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष मुफ्ती हारुन साहब,मुफ्ती मुहम्मद अली क़ासमी बुरहानपुर, मुफ्ती रहमत उल्लाह क़ासमी,मुफ्ती मोहम्मद अंसार क़ासमी,मौलाना सलीम नदवी गिन्नौरी सहित अनेक गणमान्य धार्मिक विद्वानों और उलेमाओं ने सेमिनार में एकजुट होकर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विभिन्न धार्मिक इस्लामिक मामलों पर मंथन कर प्रस्ताव पारित किया और गाइडलाइन जारी की जिसका पालन सर्व मुस्लिम समाज करेंगे। सेमिनार में मुस्लिम समाज जनों को धार्मिक शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा ग्रहण करने,शिक्षित और संस्कारवान होने और विशेषकर महिलाओं को शिक्षित करने और महिलाओं के लिए शिक्षण संस्थान खोलने पर बल दिया गया। इस धार्मिक समागम में आए अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात स्वागत भाषण बुरहानपुर के मुफ्ती एवं आयोजन कमेटी के अध्यक्ष हजरत मुफ्ती रहमतुल्ला क़ासमी ने दिया और मुफ्ती खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने फिक़ा अकैडमी की समस्त गतिविधियों को अपने व्याख्यान के माध्यम से प्रस्तुत किया। भारत की प्राचीन धार्मिक संस्था जामिया निजामिया हैदराबाद के मुफ्ती मोहम्मद सादिक साहब की दुआ से सेमिनार का समापन हुआ। अंत में एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें धार्मिक विद्वानों ने अपने विचार प्रकट किए।

Related posts

बुरहानपुर जिले में 06 वर्ष की बालिका के साथ दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी संजय मारकंडे को आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन कर ले जाते समय खनिज निरीक्षक द्वारा की जा रही निरीक्षण की कार्यवाही के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर चार आरोपियों को शाहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team

नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 10 वर्ष सश्रम कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!