29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समाज संगठन

बोहरा समाज के धर्मगुरु हिज़ हालिनेस डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का सोमवार से चार दिवसीय बुरहानपुर दौरा

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बोहरा समाज बुरहानपुर के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाज के मीडिया प्रभारी मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि बुरहानपुर वासियों सहित पूरे जिले को खुशी का समाचार देते हुए मन प्रसन्न है कि बोहरा समाज की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शख्सियत, बोहरा समाज के धर्मगुरु हिस होलीनेस डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का लॉकडाउन के बाद पहला बुरहानपुर दौरा हो रहा है। समाज के मीडिया प्रभारी मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को 4 दिन बुरहानपुर शहर में रहेंगे और बोहरा समाज की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दरगाह दरगाहे हकीमी में संपन्न होने वाले उर्स में शरीक होकर सरपरस्ती और रहनुमाई फरमाएंगे। मीडिया प्रभारी मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि बोहरा समाज के धर्मगुरु इन दिनों मध्यप्रदेश के कुक्षी दही बड़वानी खरगोन आदि के दौरे पर चल रहे हैं। इस कड़ी में बुरहानपुर से दाऊदी बोहरा समाज के गणमान्य जन सहित बुरहानपुर आमिल शेख सैफुद्दीन अमरावती वाला साहब की सदारत में बोहरा जमात, अंजुमन ए ज़कवी जमात कमेटी के 15 मेम्बर्स ने 9 मई को बड़वानी का दौरा करके बोहरा समाज के धर्मगुरु की खिदमत ए आलिया में बुरहानपुर आने का निमंत्रण सादर प्रस्तुत किया था, जिसे उनके द्वारा सहर्ष स्वीकार कर बुरहानपुर आगमन की स्वीकृति प्रदान की गई है। मीडिया प्रभारी मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि बुरहानपुर शहर के सभी श्रद्धालुगण, जो बेसब्री और बेचैनी के साथ अपने दिलों में दीदार का अरमान रखते हैं, बोहरा समाज के धर्मगुरु के बुरहानपुर आगमन का इंतजार करते करते उनकी आंखें तरस गई थी, अब ऐसे श्रद्धालुओं की खुशी की कोई इंतिहा नहीं है। ऐसे श्रद्धालु 4 दिन बुरहानपुर में हिस होलीनेस डॉक्टर से गिरना बुरहानुद्दीन साहब का दीदार कर सकेंगे। बुरहानपुर के लिए खुशकिस्मती की बात है।

Related posts

बीस सालों में भाजपा की सरकार ने बीमारू मध्यप्रदेश को बनाया बेमिसाल राज्य- मनोज लधवे ,भाजपा सरकार के चहुंमखी विकास का आइना है 20 साल के गरीब कल्याण का रिपोर्ट कार्ड

Public Look 24 Team

एन.ओ.सी समय पर नहीं देने के कारण फाइनेंस कंपनी पर न्यायालय ने लगाया हर्जाना।

Public Look 24 Team

दूसरों के भाग्य पर निर्भर रहता है वह हमेशा दुखी रहता है–शास्त्री राजेन्द्र प्रसाददासजी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!