24.2 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
नगर निगम बुरहानपुर जिला राजनीतिक समाचार

भाजपा की नामांकन रैली में शामिल होंगे मंत्री हरदीप सिंह डंग
महापौर प्रत्याशी श्रीमती माधुरी अतुल पटेल सहित पार्षद प्रत्याशियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जायेंगा।

बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे के नेतृत्व में शनिवार को भाजपा कार्यालय से भव्य नामांकन रैली निकलेंगी। रैली में प्रदेश के मंत्री, सांसद, पूर्व विधायक सहित संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे।
जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने बताया कि भाजपा कार्यालय अटल कुंज पर प्रात: 11 बजे महापौर प्रत्याशी श्रीमती माधुरी अतुल पटेल सहित पार्षद प्रत्याशियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जायेंगा। नामांकन रैली में विशेष रुप से प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग शामिल होंगे। इस दौरान सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस, पूर्व विधायक श्री रामदास शिवहरे, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, श्री अनिलभाऊ भोसले, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला सहित अन्य मौजूद रहेंगे।
निगम वार्ड पार्षदों के लिए भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
भारतीय जनता पार्टी संभागीय चयन समिति के अनुमोदन के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने नगर निगम चुनाव 2022 के लिए 45 वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि वार्ड क्रं 1 महाजनापेठ से भारत कुमार सुरेश इंगले, वार्ड क्रं. 2 नेहरु नगर से श्री साकिर हुसैन सब्बीर हुसैन, वार्ड 3 शिकारपुरा से श्रीमती पदमा गणेश वारुड़े, वार्ड 4 सिलमपुरा से श्रीमती स्वाती हेमेन्द्र महाजन, वार्ड 5 प्रतापपुरा से श्रीमती सरलाबाई अशोक महाजन, वार्ड 6 महर्षि दयानंद से श्री जगदीश कपूर, वार्ड 7 तिलक से श्रीमती अंजलि प्रमोद गढ़े, वार्ड 8 डॉ. अम्बेडकर से श्री शिवकुमार चिन्ताराम पासी, वार्ड 9 शाह बाज़ार से श्री अब्दुल नवाब, वार्ड 10 चाचा फकीरचंद से श्री शैलेष सुभाष जोशी, वार्ड 11 शास्त्री से श्री नितेश रोशनलाल दलाल, वार्ड 12 गाँधी चौक से श्रीमती रिजवाना बानो ज़फर हुसैन, वार्ड 13 खैराती बाज़ार से श्री असलम साहब उर्फ़ (अस्सू), वार्ड 14 बैरी मैदान से श्रीमती सबनूर बी अब्दुल जलील कुरैशी, वार्ड 15 नागझिरी से श्रीमती रीना बबलू यादव, वार्ड 16 मालवीय से श्रीमती आशा भावसार, वार्ड 17 आलमगंज से श्रीमती संगीता संतोष सावले, वार्ड 18 सरदार पटेल से श्री गौरव शुक्ला, वार्ड 19 इतवारा से श्री रितेश आत्माराम सरोदे, वार्ड 20 सिंधीपुरा से श्री अनिल काशीनाथ विस्पुते, वार्ड 21 बुधवारा श्री अमित परमेकर, वार्ड 22 मालीवाड़ा से श्री राजेश रमेश महाजन, वार्ड 23 आज़ाद से श्री रमजान मोहम्मद उर्फ़ बब्बू भाई, वार्ड 25 लोहार मंडी श्री एहमद खां रेहमान खां, वार्ड 26 डॉ. राजेंद्र प्रसाद से श्रीमती संगीता कमलेश सोलंकी, वार्ड 27 दाऊदपुरा से श्रीमती ज्योति विजय वारुड़े, वार्ड 28 अब्दुल कादर सिद्दीकी से श्रीमती साईन बानो मोहम्मद आसिफ, वार्ड 31 हरीरपुरा से श्रीमती अमरिन बानो एजाज़ अशरफ़ी, वार्ड 32 शनवारा से श्री चेतन शाह, वार्ड 33 खानका से श्रीमती रशीदा खानम इरफान खान, वार्ड 34 जयस्तंभ से श्रीमती तुलसी महेश जोशी, वार्ड 35 राजपुरा से श्री मयूर तिवारी, वार्ड 36 डाकवाडी से श्री भरत अभिमन्यु भुजड़े, वार्ड 37 न्यामतपुरा से श्री सलीम खां जमशीद खां, वार्ड 38 रास्तीपूरा से श्रीमती लता मनोहर मार्कण्डेय, वार्ड 39 राजीव से श्री धनराज गोपालदास महाजन, वार्ड 40 गुरुनानक से श्रीमती निर्मलादेवी मनोज फुलवानी, वार्ड 41 इंदिरा कॉलोनी से श्रीमती संध्या राजेश शिवहरे, वार्ड 42 रुईकर से श्री विनोद जगतराव पाटिल, वार्ड 43 लालबाग से श्री आशीष शुक्ला, वार्ड 44 मिल एरिया श्रीमती मंगला दिगम्बर गुलवस्कर, वार्ड 45 गुलाबगंज से श्री संभाजीराव सगरे, वार्ड 46 गाँधी कॉलोनी से श्रीमती बिसमिल्ला बी शेख हकीम, वार्ड 47 शिवाजी नगर से श्रीमती संगीता प्रशांत डोले, वार्ड 48 चिंचाला से श्रीमती लता रुद्रेश्वर एंडोले को भाजपा से उम्मीदवार बनाया गया।

Related posts

बुरहानपुर जिले में आर्य समाज द्वारा महर्षी दयानंद सरस्वती जी की 199 जन्म जयंती पर किया यज्ञ,भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का प्रोजेक्टर पर सुना लाइव उदबोधन

Public Look 24 Team

दाऊदी बोहरा समाज ने अपने 52 वें और 53 वें धर्मगुरुओं की धूम धाम से मनाई सालगिरह

Public Look 24 Team

सामाजिक विकास कार्यों को लेकर सेन समाज ने विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर (शेरा भैया) से की भेट

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!