29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला भाजपा मध्यप्रदेश

भाजपा युवा मोर्चा का नव मतदाता सम्मेलन “युवा प्रतिज्ञा” कार्यक्रम रविवार जुलाई को


बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुरू किए गए महाजनसंपर्क अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भी कमर कस ली है। भाजपा की केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिले में आज भाजपा युवा मोर्चा का नव मतदाता युवा सम्मेलन का आयोजन शिकारपुरा स्थित गुर्जर भवन में 2 जुलाई 2023 रविवार को शाम 5 बजे से किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धीरज नवानी ने बताया कि आयोजित होने वाले युवा प्रतिज्ञा सम्मेलन में सैकड़ो नव मतदाता एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। जिलाध्यक्ष वैभव महाजन ने बताया कि युवा मोर्चा ने आज नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि 18 साल और उससे ऊपर के युवा, जो पहली बार मतदान करें तो वह राष्ट्रीय हित की पार्टी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें। युवा मोर्चा इस अभियान को निरंतर जारी रखेगा। नव मतदाता सम्मेलन “युवा प्रतिज्ञा” में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी), भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज भीमसेन लधवे, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत चौहान, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंतराव गरुड़ सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। महाजन ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि हम ज़िले की दोनों विधानसभाओ से 65 हजार नव मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ेंगे। देश का युवा देश का भविष्य तय करता है, इसलिए भाजयुमो ने इस अभियान के तहत 18 से 25 साल के युवाओं से संपर्क करने, उन्हें मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों से रूबरू कराने तथा उनका पहला वोट, भारतीय जनता पार्टी को जाए, यह सुनिश्चित करने का काम करेगा। सम्मेलन में मोदी सरकार एवं शिवराज सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम युवा मोर्चा कार्यक्रम के माध्यम से करेगा तथा नवमतदाताओं को राष्ट्रहित की पार्टी भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे।

Related posts

मुंबई के प्रसिद्ध हास्य कलाकार एहसान कुरेशी और रॉक बैंड गायिका पूजा ठाकरे ने दी भव्य प्रस्तुति

Public Look 24 Team

10 या 12 फेल विद्यार्थी निराश ना हो?अपना एक साल बचाये? फलां बोर्ड से सीधे पास करें? ऐसे फर्जी विज्ञापनों से विद्यार्थी और पालकगण जरा सावधान

Public Look 24 Team

ममता सरकार के संरक्षण में खुले रूप से राजनैतिक हिंसा व हत्या का खेल चल रहा है – श्री ज्ञानेश्वर पाटिल

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!