28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

भाजपा सरकार द्वारा शराब बिक्री मे दी छूट का महिला कांग्रेस ने किया विरोध

बुरहानपुर। जगह-जगह सस्ती शराब की बिक्री होंगी तो निश्चित रूप से शराब के इस नशे की गिरफ्त में प्रदेश के नागरीक आयेंगे। अब तो मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार सता के मद मे मस्त होकर अपनी आबकारी निती मे जो बदलाव करने जा रही माॅलो और घरो मे शराब की बोतले रखने की मात्रा बढ़ाने वाली निती यह इससे शराब की नई दुकाने भले ही ना खुलें लेकिन इस तरह के शराब कारोबार से यह हर घर जरूर दिखेगी और इसमें अपराध भी बढ़ेंगे इससे इन्कार भी नहीं किया जा सकता । महिला कांग्रेस शराब की निती को लेकर अपना विरोध दर्ज कराती है मौन धारण कर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास बैठकर सभी ने मांग की महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरिता भगत ने जिन्होंने प्रेस को जारी अपने बयान में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा शराब का बढ़ावा देने का विरोध किया। सरिता भगत ने कहा कि शराब के दामों को कम करते हुए उसे घर- घर पहुंचाने की सुविधा सरकार दे रखी है । शिवराज सिंह चौहान ने ना सिर्फ शराब सस्ती कि है बल्कि माॅल मे भी अब बेचने की स्वीकृति देकर यह सिद्ध कर दिया कि “हर-घर दारू , घर-घर दारू बिक सकेगी । एक और जहां प्रदेश में युवाओं को रोजगार का सपना दिखाकर बेरोजगार कर दिया है वही इस तरह की शराब बिक्री को लेकर नीति को लाकर परिवारों को बर्बाद करने की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। जहां सरकार को देश के उज्वल भविष्य को लेकर शिक्षा के लिए नई नीति लाने की जरुरत थी उसकी जगह शराब सस्ती नीति को लाया गया है। अगर आप शिक्षा के लिए कम खर्च की नीति लाये तो गांव में भी लोग शिक्षित मिलेंगे। इस कोरोना महामारी में स्कूल बंद होने के कारण बच्चे ऑनलाइन पढ़ रहे है डाटा महंगा कर दिया है तो ऑनलाइन शिक्षा लेना मुश्किल हो रहा है। डाटा सस्ता किया होता तो ऑनलाइन शिक्षा के काम आता। अंत में सभी ने गांधी जी को चिट्ठी देकर वापस लौट आए इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता प्रीति सिंह राठौर ने कहा कि शिवराज सिंह के राज में महिलाएं बच्चियों क्या कम असुरक्षित थी जो यह शराब सस्ती करके गृह क्लेश, घरेलू हिंसा को और बढ़ावा दे रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व निगम अध्यक्ष गौरी शर्मा ,प्रीति बालाजी वाले, अन्य महिलाएं मौजूद थी

Related posts

बुरहानपुर जिले में युवक को क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर देकर फ्रॉड लिंक के माध्यम से बैंक अकाउंट से उडाये 40 हजार रूपये,पुलिस सायबर सेल ने फ़ास्ट एक्शन लेते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी में गए रुपये पिडित को दिलवाए वापस

Public Look 24 Team

कलेक्टर, एसपी ने किया अटल स्मृति स्थल का निरीक्षण,पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के स्मृति स्थल का भी लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री

Public Look 24 Team

एडीआर रिपोर्ट:121 सांसद प्रत्याशी अनपढ़ और 359 पांचवीं पास, 647 की शिक्षा 8वीं तक

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!