29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
धर्म/आस्था मध्यप्रदेश समाज संगठन

भारत की प्रसिद्ध स्प्रिचुअल शख्सियत,बशीरी गुलशन के चश्मे चिराग़, हज़रत अल्लामा मौलाना सैय्यद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही किबला का आज 2 जुलाई को बुरहानपुर आगमन।

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारत की प्रसिद्ध स्प्रिचुअल शख्सियत, बशीरी गुलशन के चश्मे चिराग़, नबीरा ए शैखुल कबीर, यूपी के देवा शरीफ़, बुरहानपुर की दरगाह हज़रत दादा नज़ीर मियां सरकार और मुंबई के कुर्ला स्थित दरगाह के सज्जादा नशीन, भारतीय खानक़ाही निज़ाम की यूनिक और मोअतबर शख्सियत,हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैय्यद मोहम्मद फ़ारूक़ मियां चिश्ती मिस्बाही किबला आज 02 जुलाई 2023 को इंशाल्लाह बुरहानपुर पहुंचेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हज़रत जी 01 जुलाई 23 को रात्रि 7:45 बजे लखनऊ जंक्शन से पुष्पक एक्सप्रेस से निकल कर 02 जूलाई 2023 को दिन में 10:25 बजे खंडवा उतरेंगे और वहां से सड़क मार्ग से बुरहानपुर तशरीफ़ लाएंगे। हज़रत क़िब्ला फारूक मियां साहब की सरपरस्ती, रहनुमाई और कयादत में और अंजुमन बे नज़ीर कमेटी के जेरे इंतेज़ाम हज़रत दादा मियां सरकार का 144 वा तीन रोज़ा उर्स अपनी पुरी आबो ताब के साथ क़दीमी रिवायात के मुताबिक़ खानक़ाही निज़ाम की रिवायत के साथ पूरे तज़को एहतेशाम के साथ संपन्न होगा। सिलसिले के मुरीदों, अकीदत मंदों को, दीगर सलासिल के लोगों को को हज़रत किब्ला फारूक मियां साहब की आमद का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। उर्स में महाराष्ट्र, गुजरात सहित अनेक स्टेट के अकीदतमंद बड़ी संख्या में शामिल होकर फ़ैज़याब होते हैं।

Related posts

बुरहानपुर में जश्ने जमील असगर के अवसर पर सेमिनार और आल इंडिया मुशायरे का आयोजन आज शुक्रवार 21 अक्टूबर 2022 को।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में संयुक्त मोर्चा द्वारा 39 सूत्रीय माँगो को लेकर होगा एक दिवसीय महा आंदोलन

Public Look 24 Team

17 राज्यों में भ्रमण करने के बाद बुरहानपुर आ रही है एनपीएस निजीकरण यात्रा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!