28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
शैक्षणिक

भारत में मालवा – निमाड़ की मुख्य पहचान बनेगी साहित्य अकादमी ,15 जिलो के हजारों लोगों ने हस्ताक्षर कर शासन से की अकादमी बनाने की मांग….

आगर मालवा। मध्यप्रदेश में मालवी निमाड़ी साहित्य अकादमी बनाने की मांग को लेकर लगातार हस्ताक्षर अभियान जारी है । अवी तक इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में हजारों लोग हस्ताक्षर कर सरकार से मांग कर चुके है कि जल्द से जल्द सरकार मालवा में अकादमी बनवाने का काम करे ताकि मालवा निमाड़ की विलुप्त हो रही संस्कृति को बचाया जा सके। जल्द ही इस मांग को लेकर मालवी निमाड़ी साहित्य अकादमी संघर्ष समिति मुख्यमंत्री को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपेगी। बीते एक सप्ताह से हस्ताक्षर अभियान जारी है। अपणो मालवो द्वारा वृहद स्तर पर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में अभी तक हजारों लोग हस्ताक्षर कर अकादमी बनाने की मांग सरकार से कर रहे है। संघर्ष समिति सदस्यों द्वारा अभी भी विभिन्न शहरों में प्रभारियों के साथ विभिन्न संस्थाओं ने। हस्ताक्षर अभियान में सहयोग दिया है। साथ ही आमजन ने आगे आकर हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाया है । इन्दौर प्रभारी मुकेश शर्मा, अभिषेक पंडित, रंजना मुकेश शर्मा, निरूपमा नागर, निरुपमा त्रिवेदी, संजय परसाई सरल, यशपाल तंवर, अलक्षेन्द्र व्यास, शरद जोशी शलभ, राम सिंघल, अशोक पटेल, दीपक चाकरे,वासूदेव पटेल तंवर, आरती जोशी, महिमा शुक्ला,जयेश बामनिया, महेश मावले, संजय शर्मा, , अभिमन्यु शर्मा, बबन पटेल, प्रदीप नाईक, मधुसूदन त्रिवेदी, दिलीप जोशी, संजय डागा, अर्चना कानूनगो, डॉ स्वाति तिवारी , डॉ शशि निगम, नीतेश जोशी, केके तिवारी भोपाल, महेश सूर्यवंशी, कमल परमार, अजय सोलंकी, आशा जाखड़, सुनीता श्रीवास्तव आदि लोगो से हस्ताक्षर करवा रहे है । अकादमी स्थापना संघर्ष समिति की संचालक व अपणो मालवो की संस्थापक एवं मालवी-निमाड़ी शोध संस्थान की सचिव सुश्री हेमलता शर्मा” भोली बेन” ने बताया कि जब तक सरकार अकादमी नही बना देती हमारा संघर्ष जारी रहेगा।हम किसी भी हालत में मालवी निमाड़ी संस्कृति को विलुप्त नही होने देंगे। इसके लिए सभी सहयोगी संस्थाएं श्री गौड़ ब्राह्मण समाज इंदौर, सर्व ब्राह्मण समाज आगर, परशुराम सेना आगर, मालवी निमाड़ी साहित्य शोध संस्थान, इंदौर,अखिल भारतीय साहित्य परिषद धार, हल्ला गुल्ला साहित्य मंच रतलाम, महफ़िल साहित्यिक परिवार, धामनोद, नीला दरिया साहित्य मंच, रतलाम के साथ अब सरोकार साझा मंच ,राज ललित शोध संस्थान, भाव्याजंलि प्रतिबिंब प्रतिभाओं की कला भोपाल, प्रयास कला संगम एवं सर्वमंगलम प्रोडक्शन हाऊस, अदा रंग समूह,मालवा थिएटर, मानवता सेवा चेन ,अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज,श्री गौड़ ब्राह्मण महासभा पारमार्थिक ट्रस्ट ,श्री श्री साहित्य सभा इन्दोर, बज़्म और महफ़िल साहित्यिक परिवार, धामनोद, अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद इंदौर, शुभ संकल्प संस्था इंदौर की प्रयास कर रही है। — आज तक नही की गई थी ऐसी पहल— आज तक मालवा निमाड़ में मालवी निमाड़ी साहित्य अकादमी बनाने जैसी पहल पहले कभी नही की गई थी। इंदौर, उज्जैन संभाग में 1 दर्जन से अधिक जिले होने व इन जिलों में ढाई करोड़ के लगभग आबादी होने के बाद भी अकादमी की और किसी ने ध्यान नही दिया,जबकि दोनो संभाग में कई मालवी निमाड़ी साहित्यिक मंच है,लेकिन इस बार लोगो ने सामूहिक रूप से ये प्रयास किया है जिसके भविष्य में अच्छे परिणाम सामने आएंगे।जब भी ये अकादमी बनकर तैयार होगी मालवा निमाड़ की आने वाली पीढ़ी को इसमें अपने क्षेत्र का साहित्य मिलेगा जो उनके शोध में सहायक होगा। अकादमी में विभिन्न मालवी निमाड़ी संस्कृति को संरक्षित किया जा सकेगा।इसीलिए सभी जन में अकादमी को लेकर उत्साह बना हुआ है।

Related posts

स्टेट हाईवे 50 देड़तलाई खंडवा पिछले 5 साल से नहीं किया मेंटेनेंस का कार्य

Public Look 24 Team

ढाई वर्ष की मासूम बच्ची से बलात्कार करने वाले आरोपी को न्यायालय दिया 20 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

नई आबकारी(शराब) नीति के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!