27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

मध्य प्रदेश विकलांग मंच बुरहानपुर ने विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर आयोजित किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश विकलांग मंच बुरहानपुर के तत्वधान में विश्व ब्रेल दिवस (श्री लुई ब्रेल जी की जयंती) के अवसर पर होटल हाईराइज के डायमंड हाल बुरहानपुर में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों द्वारा विभिन्न प्रकार की कलात्मक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में शेख समीना द्वारा लुई ब्रेल जी के जीवन पर आधारित कविता का पाठ किया। इसी के साथ कुशल पाठक द्वारा लुई ब्रेल जी का जीवन परिचय दिया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नेपानगर विधायक श्रीमति सुमित्रा कास्डेकर,ऑर्थो स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुबोध बोरले, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज लधवे, श्री ओम चोकसे, श्री गजेंद्र पाटिल, श्री मनोहरलाल आसवानी, श्री श्रीचंद पोहानी, श्री रूपिंदर सिंह कीर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती विमला शरदकांत भंडारी जी ने की। मंच के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र शरदकांत भंडारी जी ने ब्रेल लिपि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जिले में दृष्टि दिव्यांगों के जीवन में ब्रेल को बढ़ावा देने के लिए मंच द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। श्री ओम चोकसे द्वारा दिए अपने भाषण में ऑर्केस्ट्रा टीम हेतु जरूरी सामान खरीदने के लिए मंच को 1 लाख रुपए की धनराशि दिए जाने की बात कहीं। इस अवसर पर दिव्यांग जोड़ों का सम्मान किया गया, जिसमें श्री संजय भटकर एवं उनकी पत्नी, प्रिया पटिल एवं संदीप पाटिल, रितेश संत एवं दीपाली संत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र सेजकर, दिपेश शाह, लोकेश भावसार, ऐश्वर्या अटनेरे, शिव चौहान, नरेन्द्र सिंह, तरुण पाटिल, पुष्पेंद्र कामले, उत्कर्ष पाठक, सुनिल महाजन एवं मंच के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा वन अधिकार कानून के क्रियान्वयन के उल्लंघन के खिलाफ जागृत आदिवासी दलित संगठन ने की शिकायत बिना सत्यापन एवं बिना ग्राम सभा के दावों को खारिज करने, एवं कानूनी प्रक्रिया को दरकिनार कर दावेदारों को डराने-धमकाने का विरोध कर अवैध कार्यवाही के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी

Public Look 24 Team

जानिएं ? किस जिला शिक्षा अधिकारी का शिक्षिका से अमर्यादित वार्तालाप करने का ऑडियो हुआ वायरल

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अवैध हस्तनिर्मित पिस्टल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,थाना लालबाग पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के पास पातोंडा रोड़ पर दबोचा।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!