29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

मध्यप्रदेश में पहली बार अनुपातहीन स‍पत्ति के मामले में आरोपी को 4 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2 करोड रूपये का अर्थदण्‍ड।

प्रदेश में पहली बार अनुपातहीन संपत्ति के प्रकरण में दो करोड के अर्थदण्‍ड की सजा।
ग्‍वालियर। अपर सत्र न्‍यायाधीश श्री आदित्‍य रावत ने धारा भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1)(ई) सहपठित धारा 13(2) के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी हरीश शर्मा पुत्र के.सी. शर्मा उम्र 54 साल तहसील ग्राम संयोजक रक्षा समिति ग्‍वालियर निवासी -16 नेहरू कॉलोनी थाटीपुर जिला ग्‍वालियर को 4 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2 करोड रूपये के अर्थदण्‍ड की सजा सुनाई।
अभियोजन के अभियोजन संचालनकर्ता लोक अभियोजन अधिकारी विशेष लोक अभियोजक / लोकायुक्‍त श्रीमती राखी सिंह ने घटना के बारे मे बताया कि मोहन मंडेलिया द्वारा आरोपी हरीश शर्मा उपनिरीक्षक (तहसील संयोजक) ग्राम रक्षा समिति ग्‍वालियर के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत की गई थी। उक्‍त शिकायत में इंगित विन्‍दुओ का गोपनीय सत्‍यापन करने पर सही पाये जाने पर प्रतिवेदन विशेष पुलिस स्‍थापना लोकायुक्‍त भोपाल की ओर प्रेषित किया गया जिसकी समीक्षा के उपरांत आरोपी हरीश शर्मा के विरूद्ध प्राथमिक जॉच पंजीवद्ध की गई प्राथमिक जॉच तत्‍कालीन निरीक्षक के.एस. नागर द्वारा की गई ओर उन्‍होने जॉच में आरोपी हरीश शर्मा के नाम तथा परिजनों के नाम अनुपात से अधिक 381 गुना आय से अधिक संपत्ति अर्जित करना पाया गया, आरोपी हरीश शर्मा के विरूद्ध अपराध पंजीवद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया माननीय न्‍यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्‍तुत साक्ष्‍य एवं दस्‍तावेज से सहमत होकर आरोपी को कारावास एवं अर्थदण्‍ड का निर्णय पारित किया हैा

Related posts

नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोपी को 4 साल की कैद

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 8 मई 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले के किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team

डीआरएम केडिया ने बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन पर शिफ्टिंग कार्य और नए भवन का किया निरीक्षण

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!