28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला भाजपा मध्यप्रदेश समाज संगठन

“मस्तीअ जी पाठशाला” का शुभारंभ कल ,धीरज नावानी मित्रमंडल द्वारा 15 दिवसीय सिंधी भाषा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बुरहानपुर। सिंधी भाषा, साहित्य- संस्कृति व कला के प्रचार-प्रसार विकास, संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सिंधी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश मे निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसी अनुक्रम मे अकादमी द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में सिंधी भाषा के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार हेतु विद्यालयीन छात्रों हेतु सिंधी भाषा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे है। बुरहानपुर मे धीरज नावानी मित्रमंडल द्वारा सिंधी साहित्य अकादमी निदेशक राजेशकुमार वाधवानी एवं सेन्ट्रल सिंधी पंचायत अध्यक्ष श्री बलराज नावानी के मार्गदर्शन मे 15 दिवसीय सिंधी भाषा प्रशिक्षण शिविर “मस्तीय जी पाठशाला” का आयोजन किया जा रहा है, आज से आरम्भ होने वाला शिविर 25 जून तक चलेगा। प्रशिक्षण शिविर मे सिंधी भाषा के सेवानिवृत्त शिक्षक श्री अशोक मंजवानी समाज के 50 चयनित छात्रों को सिंधी भाषा का ज्ञानवर्धन कर उनको पढ़ना, लिखना एवं भाषा को शुद्ध रूप से बोलना भी सिखाएंगे।
प्रशिक्षण शिविर मे भाग लेने वाले छात्र प्रत्येक दिन भिन्न-भिन्न सिंधी व्यंजन की जानकारी प्राप्त करते हुए, उनका आनंद भी लेंगे। प्रशिक्षण शिविर मे भाषा के साथ-साथ विदेशी आतताइयों सहित ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी हेतु शहीद हुए सिंधी बलिदानियों, संत-महापुरुषों की भी जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी जाएगी। साथ ही सिंधी भाषा में गायन एवं सांस्कृतिक नृत्य मे रूचि रखने वाले इच्छुक नौनिहालो को सिंधी गीतों पर गायन एवं नृत्य का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक दिनेश हेमवानी ने बताया कि धीरज नावानी मित्रमंडल द्वारा यह 15 दिवसीय सिंधी भाषा प्रशिक्षण शिविर 11 से 25 जून तक सायं 5 से 6.30 बजे तक अर्वाचीन इंडिया स्कूल मे आयोजित होगा। शिविर समापन के पश्चात वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण मे भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया जाएगा, समापन कार्यक्रम मे समाज के वरिष्ठजन भी सम्मिलित होंगे। समाज के सर्वश्री बलराज नावानी, सुदामा नावानी, सुदामा सुखवानी, गुरुदयालसिंह आइलसिंघानी, श्रीचंद पोहानी, लधाराम खटवानी, पिंजोमल जेसवानी, टेकचंद नावानी, सुरेश आडवानी, मनोज फुलवानी, भानु चंचलानी, दिलीप बलवानी ने प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को अग्रिम बधाई प्रेषित की है।

Related posts

भाजपा का संकल्प पत्र जारी; पार्टी ने महिलाओं, युवाओं और गरीबों से किए ये वादे; पीएम मोदी बोले- देशहित के लिए UCC जरूरी

Public Look 24 Team

नाबालिक के साथ गलत काम करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 20 वर्ष का सश्रम कारावास व जुर्माने से दण्डित किया

Public Look 24 Team

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हर्षित सिंह ठाकुर शहर के धार्मिक , सामाजिक एवं विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!