28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

रावेर एसटी डिपो के चालक ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या

रावेर ( वाजीद खान )
रावेर- एस.टी. डिपो का चालक 46 वर्षीय कन्हैया भीका अटकडे अपनी पत्नी और बच्चे के साथ थेरोला गांव में रह रहा था. पिछले चार माह से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण बहुत परेशानियां हो रही थी । 11 मार्च को अज्ञात कारणों से उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने पीछे पत्नी और बेटे को छोड़ गए हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है। कर्मचारियों के अनुसार कन्हैया ने हडताल के कारण ही आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। फिर भी राज्य सरकार ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया । पूरे राज्य में अब तक कई एसटी श्रमिकों ने आत्महत्या की है।

Related posts

गाली गलोच कर मारने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने दिया 6 माह का सश्रम कारावास एवं 1600 रूपये अर्थदंड से किया दंडित

Public Look 24 Team

रिश्वतखोर पटवारी को 04 वर्ष का सश्रम कारावास व 10,000 रू. का अर्थदण्ड।

Public Look 24 Team

नेशनल लोक अदालत में लंबित 200 प्रकरण का हुआ निराकरण 19633463 अवार्ड राशि हुई पारित 473 व्यक्ति हुए लाभान्वित न्यायालय परिसर में कोविड वैक्सिनेशन कैम्प में कई लोगों ने कोविड का टीका लगवाया।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!