29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समाज संगठन सोशल सर्विसेस

रोटरी क्लब बुरहानपुर ने आदर्श कॉलोनी में सकोरों एवम बर्ड फीडर का वितरण किया

रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रियल जैन एवं सचिव अशोक अग्रवाल ने बताया कि विगत 15 -20 दिनों से गर्मी की आहट शुरू होने के कारण इंसानों के साथ-साथ पक्षी भी मौसम की मार झेल रहे हैं। भीषण गर्मी और लू के कारण हज़ारों पक्षी बेमौत तड़प-तड़प के मर रहे हैं। बेरहम मौसम, भीषण गर्मी, वृक्षों की अंधाधुंध कटाई, दाना-पानी की कमी ही पक्षियों की असमय मृत्यु का कारण है। ऐसी स्थिति में रोटरी क्लब बुरहानपुर के सदस्यों एवम बच्चो ने पक्षियों के लिये दाना-पानी की व्यवस्था करने का पुण्याई काम के तहत आज रविवार को सुबह आदर्श कॉलोनी में पक्षियों के लिए सिकोरे (मिट्टी का पात्र) एवम बर्ड फीडर घर घर जा कर सशुल्क वितरित किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन पराग शाह, प्रियंक भंडारी, राहुल शाह ,ललित जैन , संदीप साकलकर, दीपक सलूजा, कृषा जैन, आरव शाह , दिया शाह, सावी शाह, रिया जैन, रिदम श्रॉफ, हर्ष जैन, आदि उपस्थित थे ।

Related posts

बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैय्या ने गुरुपूर्णिमा पर विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत

Public Look 24 Team

चैत्र नवरात्र 2023: बुरहानपुर जिले में महाजनापेठ से शनि मंदिर तक निकाली गई शोभायात्रा

Public Look 24 Team

डॉग स्कॉड के साथ ड्रोन कैमरे की निगरानी में पुलिस फोर्स ने बुरहानपुर जिले के ग्राम पचोरी में की सर्चिंग, संदेहियो एवं निगरानी बदमाशों के घरों में चलाया गया तलाशी अभियान

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!